हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी: ATM क्लोन बनाकर ठगी करने वाला चोर गिरफ्तार, कई राज्यों में था सक्रिय - हिसार पुलिस एटीएम चोर गिरफ्तार

हांसी में किला बाजार चौकी पुलिस ने एक आरोपी को एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनिल के रूप में हुई है जो हांसी का निवासी है.

hansi police arrested atm clone thief
ATM क्लोन बनाकर ठगी करने वाला चोर गिरफ्तार, कई राज्यों में था सक्रीय

By

Published : Jul 17, 2020, 2:22 PM IST

हिसारःहांसी पुलिस ने एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. शहर की रामसिंह कॉलोनी में रहने वाले इस युवक ने हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र में कई लोगों को चूना लगाते हुए उनके बैंक खातों से नकदी निकाली है. फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि रामसिंह कॉलोनी निवासी अनिल कुमार काफी समय से एटीएम से पैसे निकालने का काम कर रहा था. वो एटीएम के आसपास खड़ा हो जाता था और भोले भाले लोगों से कार्ड लेकर उसका क्लोन तैयार कर लेता था. उसके बाद वो उसे मशीन से स्वैप कर बैंक खाते से पैसे निकालने का काम करता था.

ATM क्लोन बनाकर ठगी करने वाला चोर गिरफ्तार, कई राज्यों में था सक्रीय

CCTV से हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक उसने तिकोना पार्क के पास स्थित एक एटीएम से ऐसे ही किसी व्यक्ति का कार्ड लेकर उसका क्लोन तैयार कर लिया. उसके बाद उसने उसके खाते से पैसे उड़ा लिए. पुलिस ने जांच शुरू की तो एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में अनिल की फोटो कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ेंःचोरों का आतंक ! फतेहाबाद में एक दिन में चार दुकानों के ताले तोड़े

पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पेशेवर चोर हैं. एटीएम के क्लोन तैयार कर वो हांसी के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व हरियाणा में कई जगह बैंक खातों से पैसे निकाल चुका है.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने उसे राम सिंह कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान उससे पुलिस पता करेगी की वो क्या वो अकेला ही ये अपराध कर रहा था या उसके साथ कोई और अपराधी भी मिला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details