हांसी: शहर में दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है. अब शहर में सभी दुकानों को खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. वहीं रविवार को शहर के बाजार बंद रहेंगे.
बता दें कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक विनोद भयाना और एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग की गई. इस मीटिंग में हांसी शहर के विभिन्न मार्केट के प्रधानों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मीटिंग में शहर के दुकानों और बाजारों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया. वहीं एसडीएम ने क्लीन हांसी और ग्रीन हांसी के नारे के तहत शहर को पॉलिथीन और आवारा पशुओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए.
इस संबंध में एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि क्लीन हांसी और ग्रीन हांसी के नारे के तहत शहर को पॉलिथीन और आवारा पशुओं से मुक्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि शनिवार से हांसी शहर की सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है.