हिसार: नगर परिषद हांसी की पांचवी हाउस मीटिंग में शहर के विकास को लेकर 52 करोड़ 15 हजार रुपये के 268 विकास कार्य सर्वसम्मति से पास हुआ. मीटिंग ईओ अपुर्व चौधरी की अध्यक्षता में ये मीटिंग हुई. हाउस मीटिंग से पहले बजट की मीटिंग हुई.
नगर के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर की गई वार्ता
ईओ अपूर्व चौधरी ने कहा कि शहर में परिषद की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है. वहां पर दुकानें और अन्य भवन बने हुए हैं. जिसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. उन्होंने कहा कि पार्षद मंजुरी दे तो ऐसे लोगों को जमीन दे देंगे. इससे कुछ आमदनी होगी, क्योंकि लोगों ने पहले से कब्जा किया हुआ है.
हांसी के विकास के लिए 52 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास इसे भी पढ़ें: सोनीपत: खरखौदा में आयोजित हुआ युवा मंडल विकास सम्मेलन मीटिंग में रखे गए कुल 268 एजेंडे
हांसी नगर परिषद ईओ अपुर्व चौधरी ने कहा कि 268 एजेंडे रखे गए थे, सभी विकास कार्यों को लेकर थे. उन्होंने बताया कि एक एजेंडे पर ऑब्जेक्शन था, उसे ठीक करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी सफाई को लेकर पैसा ले रहे हैं. उस बारे में सैनेट्री इंस्पेक्टर को रिपोर्ट के लिए बोला गया है. रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी.
आपको बता दें कि इस मीटिंग में सफाई, तिकोना पार्क जैसे कुछ मुद्दों को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया. हंगामे के बावजुद मीटिंग सर्वसम्मति से पास हो गई. बैठक में पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं भी रखी. वहीं गाड़ियों की मरम्मत पीडब्ल्युडी बीएंडआर के माध्यम से वाहनों की मेंटेनेंस करवाने का एजेंडा सहित कुल 35 एजेंडे बाहर से रखे गए.