हांसी: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 2 आरोपियों को बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित और अजय के रूप में हुई है.दोनों आरोपी सुमित और अजय नारनौद के बताए जा रहे हैं.
पुलिस जींद रोड पर गंगन खेड़ी के पास टी पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक बाइक नंबर एचआर 21,6084 को रुकवाकर चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे. लेकिन बाइक के कागजात ना होने पर पुलिस ने बाइक अपने कब्जे में ले ली.
ये भी पढ़ें: गन्नौर में शादी समारोह से लौट रहे युवक पर हमला, चाकुओं से वार कर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी करने की बात कबूल की.पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपियों ने नवंबर 2020 में राजवीर की बाइक चोरी की थी.
वहीं एक अन्य मामले में सीआईए हांसी की टीम ने एक आरोपी को बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विष्णु के रूप में हुई है. विष्णु भी नारनौद का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़िए:देवरखाना गांव के पास खेतों में मिली युवक की लाश, गले पर तेजधार हथियार के हैं निशान
पुलिस ने पूछताछ के बाद विष्णु को अदालत में पेश किया. माननीय अदालत ने विष्णु को जेल भेज दिया है. इस तरह हांसी पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.