हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हुई ओलावृष्टि, किसानों को मौसम वैज्ञानिकों ने दी विशेष सलाह - हिसार में ओलावृष्टि

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदनलाल खींचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान, ईरान, ईराक़, पाकिस्तान होते हुए भारत पहुंचा. जिस वजह से बारिश हुई है.

hail rain in some part of haryana due to western disturbances
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हुई ओलावृष्टि

By

Published : Nov 27, 2019, 8:27 PM IST

हिसार: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के चलते मंगलवार रात को और बुधवार दिन में हिसार में 4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. इस समय हुई बारिश से तापमान में गिरावट की शुरुआत हो चुकी है. एक तरफ इस समय हुई बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा. वहीं किसानों को ओलावृष्टि का डर भी सताने लगा है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बृहस्पतिवार के बाद मौसम साफ रहेगा.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का है असर
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदनलाल खींचड़ ने बताया कि 15 और 22 नवम्बर के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा से होकर गुजर रहा है, जिसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ से हुई बारिश बुधवार सुबह तक चार मिलीमीटर दर्ज की गई है, लेकिन कई जगह इससे अधिक बारिश भी दर्ज की गई है. जो प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अलग अलग रही. मदन लाल खींचड़ ने बताया कि बुधवार रात तक बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन बृहस्पतिवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना बनी हुई है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हरियाणा हुई ओलावृष्टि, रिपोर्ट देखिए

रात में और तापमान गिरने की संभावना
उन्होंने बताया कि दिन में पारा लुढ़क कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं रात का तापमान15 डिग्री सेल्सियस हो गया है, लेकिन कुछ दिनों तक दिन का तापमान बढ़ेगा. रात के तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावनाएं दर्ज की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि जैसे ही उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी, तापमान में गिरावट महसूस की जाएगी.

किसानों को मौसम वैज्ञानिकों ने दी सलाह
इस समय हुई बारिश से किसानों को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देते हुए मदन लाल ने बताया कि इस समय हुई बारिश से गेहूं की फसल को काफी फायदा पहुंचेगा, वहीं सरसों की फसल को भी बारिश का फायदा मिलेगा और किसानों को पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वहीं उन्होंने बताया कि किसानों के मंडी में पड़े धान को लेकर थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है. वहीं धान के बाद गेंहू की बिजाई में भी थोड़ी देरी हो सकती है. उन्होंने बताया कि बारिश की आशंका को देखते हुए किसानों को सलाह दी जा चुकी थी कि गेहूं की बिजाई को कुछ समय के लिए रोक दें.

ये भी पढ़ें- किसानों पर बेमौसम बारिश की मार, पानी में भीगा गोहाना मंडी में रखा हजारों क्विंटल धान

ABOUT THE AUTHOR

...view details