हिसार: हांसी में सरसों खरीद को लेकर प्रशासन की तैयारियां फेल होती नजर आ रही है. अनाज मंडी में पूरे दिन सरसों की खरीद नहीं हुई और किसान पूरे दिन परेशान होते रहे. आढ़तियों ने परचेजिंग एजेंसी हैफेड के मॉयश्चर मीटर में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए खरीद करने से इंकार कर दिया.
शाम करीब 4 बजे कमीश्नर विनय सिंह अनाज मंडी पहुंचे और मार्केट कमेटी के अधिकारियों और आढ़तियों के साथ मिलकर मॉयश्चर मीटर चेक किए. इस दौरान उन्हें गड़बड़ी मिली. कमीश्नर तय मानकों के नए मीटरों से सरसों परचेज करने के निर्देश देकर चले गए, लेकिन मंडी आढ़तियों ने हैफेड अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरसों खरीद करने से साफ इंकार कर दिया. अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार तायल ने बताया की मॉयश्चर मीटर में अधिकारियों ने छेड़छाड़ कर रखी है.
ये भी जानें- '161 केंद्रों पर फसल खरीद हुई शुरू, किसानों को नहीं होने देंगे कोई परेशानी'