हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस आपको गिरफ्तार करने आए तो पुलिस को ही गिरफ्तार कर बैठा लेना- गुरनाम चढूनी - गुरनाम चढूनी विवादित बयान हरियाणा बीजेपी

गुरुवार को हिसार में किसान महापंचायत हुई. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और किसान नेता गुरनाम चढूनी ने हिस्सा लिया. इस दौरान गुरनाम चढूनी का भड़काऊ बयान भी दिया.

Gurnam chaduni controversial statement hisar
Gurnam chaduni controversial statement hisar

By

Published : Feb 19, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 2:09 PM IST

हिसार: किसान महापंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का भड़काऊ बयान सामने आया है. चढूनी ने खर्कपूनिया महापंचायत के दौरान कहा कि हमें किसी पुलिस कर्मचारी या अधिकारी से नहीं झगड़ना है, लेकिन अगर ये बीजेपी वाले कहीं रैली करें ना. अगर ये बीजेपी वाले गांव में कहीं घुसे ना. तो इनकी तसल्ली जरूर बैठानी है.

गुरनाम चढूनी ने कहा कि हमारे साथी ट्रैक्टर परेड में दो दिल्ली गए थे उनको दिल्ली पुलिस की तरफ से हजारों नोटिस आ चुके हैं. कोई अगर दिल्ली जाता है तो उसे दिल्ली में ही बैठा लिया जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के बुलाने पर किसी को दिल्ली नहीं जाना है.

गुरनाम चढूनी ने कहा कि आपको दिल्ली की पुलिस के पास नहीं जाना है. अगर दिल्ली पुलिस आपको गिफ्तार करने आती है. कई जगह से शिकायतें आ रही हैं कि दिल्ली पुलिस यहां से किसान को गिरफ्तार करके ले गई. वहां से गिरफ्तार करके ले गई. अगर दिल्ली पुलिस आपको गिरफ्तार करने आए तो आप ही दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार कर लेना. गांव से वापस नहीं जाने देना.

गुरनाम चढूनी ने हिसार में किसान महापंचायत के दौरान विवादित बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- जनता वोट किसी को भी दे, हमारा मकसद किसानों को हक दिलाना- टिकैत

चढूनी ने संबोधन में कहा कि जो 500 करोड़ रुपये का डिफाल्टर है, सरकार उसका तो नाम नहीं बताना चाहती. मगर जो किसान सरकार की एक या दो लाख की देनदारी रखता है. उसके बैंक में फोटो तक लगा देती है. इसे लेकर इज्जतदार किसान फांसी तक लगा लेते हैं. चढ़ूनी ने कहा कि ये धर्म युद्ध है. इसमें सभी को शामिल होना चाहिए.

Last Updated : Feb 19, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details