हिसार:हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गरमाहट बढ़ गई है. चुनावी गलियारों में नेताओं की हलचल तेज हो गई है, क्योंकि 27 दिसंबर को निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है और इसी के साथ हिसार जिले के उकलाना नगर पालिका में चेयरमैन के पद और वार्ड पार्षदों के लिए भी चुनाव हो रहे हैं.
इस बार चुनावी बाजार इसलिए भी गर्म है, क्योंकि पहली बार नगर पालिका के चेयरमैन का चुनाव सीधे जनता करेगी. नगर पालिका चुनाव में इस बार क्या चुनावी मुद्दा रहेगा इस बात का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम उकलाना कस्बे के इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची.
शहर में सार्वजनिक शौचालयों की हालत खस्ता
उकलाना निवासियों ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में इस बार स्वच्छता का मुद्दा बड़ा हावी रहेगा. शहर में हर गली में पड़ी गंदगी से पूरा शहर परेशान है. स्वच्छता के मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने शहर में सार्वजनिक शौचालयों का जायजा लिया तो सामने आया कि शहर की जनसंख्या और बाजार के हिसाब से सार्वजनिक शौचालय की संख्या बहुत ही कम है. चालू हालत में सिर्फ तीन से चार सार्वजनिक शौचालय हैं और गंदगी से बदहाल हैं.
बाजारों में होता है जलभराव, दुकानदार परेशान
बाजार क्षेत्र की बात की जाए तो मुख्य सड़कों पर बारिश के पानी से जलभराव होता रहता है. गलियों में तो 2 से 3 फीट तक पानी जमा हो जाता है. नगर पालिका में दो बार चेयरमैन बन चुके हैं लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और सड़कों पर गंदे पानी के भरने की समस्या आज भी ज्यों की त्यों बरकरार है. दुकानदारों का कहना है कि कोई भी वोट मांगने आएगा तो उससे पहले इस बात का जवाब लिया जाएगा कि आपने क्या किया है.