हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान दिवस: राज्यपाल ने उन्नत किसानों को किया सम्मानित, गुरमेल सिंह को मिला 'किसान रत्न सम्मान' - etv bharat haryana news

गुरुवार को हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में किसान दिवस मनाया गया. इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किसानों को सम्मानित (haryana Governor awarded farmers in hisar) किया.

governor-bandaru-dattatreya-awarded-farmers-on-farmers-day
राज्यपाल ने उन्नत किसानों को किया सम्मानित

By

Published : Dec 23, 2021, 7:14 PM IST

हिसार:चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया गया. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान गवर्नर ने एचएयू के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में उन्नत किसानों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित (Governor Bandaru Dattatreya awarded farmers) किया. वहीं 19 महिला किसानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान एक किसान गुरमेल सिंह को किसान रत्न सम्मान और 25 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया. हरियाणा के राज्यपाल से किसान सम्मानित होकर काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने किसानों को संबोधिक किया कि लैब में वैज्ञानिक जो भी रिसर्च करते हैं वह लैंड जमीन तक पहुंचनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाभदायक योजनाओं के बारे में भी किसानों को विस्तार से बताया.

ये पढ़ें-20 किलोमीटर दूर से आकर खुले में नमाज पढ़ना शक्ति प्रदर्शन है, ये अस्वीकार्य है: कंवरपाल गुर्जर

वहीं कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहार कंबोज ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की पहचान देश के प्रधानमंत्री रहते हुए भी किसान के रूप में ही रही है. वे जीवन पर्यंत किसानों के उत्थान के लिए ही प्रयासरत रहे यही कारण है कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया. किसानों के लिए उनके अतुलनीय योगदान के कारण ही साल 2001 से 23 दिसंबर को उनकी जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम नमाज विवाद: सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले, खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details