हिसार:अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की. की मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट से देशवासियों को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है.
बजरंग गर्ग ने कहा कि आम जनता को उम्मीद थी कि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के रेटों को देखते हुए इस बजट में राहत दी जाएगी, लेकिन केंद्रीय बजट में पेट्रोल व डीजट पर आंकड़ों का हेर-फेर कर जनता से मजाक किया गया है.
खाद्य सामग्री पर सेस लगाकर सरकार ने दिया महंगाई को बढ़ावा: बजरंग गर्ग ये भी पढ़ें: यमुना नगरः केंद्रीय बजट पर किसानों ने कहा हर बार की तरह किसानों के हाथ खाली
खाद्य सामग्री पर सेस लगाकर सरकार ने छीना निवाला: बजरंग गर्ग
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि दाल, चना, सेब, मटर, सोयाबीन, सूरजमुखी व पाम आयल, सोयाबीन आदि खाद्य सामग्री पर अनाप-शनाप सेस लगाकर सरकार ने बेहताशा महंगाई को बढ़ावा दिया है व गरीब व्यक्ति के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: बजट से किसे होगा फायदा और नुकसान, जानें हर सेक्टर की डिटेल्स
इस बजट से देश में बढ़ेगी महंगाई: बजरंग गर्ग
राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स की दरों में रियायतें नहीं दी गई हैं. यहां तक की पूरे विश्व में जीएसटी की दरें भारत देश में सबसे ज्यादा है. इस बजट में जीएसटी की टैक्स की दरों में भी किसी प्रकार की छूट ना देने से देश व प्रदेश के व्यापारी व जनता नाराज है. ये बजट जनता को राहत देने की बजाए महंगाई को बढ़ावा देने वाला बजट है. इस बजट से देश में पूरी तरह से महंगाई बढ़ेगी.