हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड-19 टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की लाइनों में नहीं 'दो गज की दूरी', भीड़ से बढ़ सकता है संक्रमण

हिसार के अस्पतालों में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं, इन जगहों पर करोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा है.

government covid centers hisar
government covid centers hisar

By

Published : Apr 25, 2021, 1:10 PM IST

हिसार: कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिन बीतने के साथ-साथ स्थिति भयावह होती जा रही है. हालात ये हैं कि आस्पतालों में ना बेड बचे हैं और ना ही आक्सीजन, मरीजों की भीड़ अस्पतालों में बढ़ती जा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने हिसार के नागरिक अस्पताल का ज्यजा लिया और जाना कि क्या अस्तपाल में कोरोना नियमों की पालना की जा रही है?

ये भी पढ़ें- कोरोना होने पर शरीर में कम हो रहा है ऑक्सीजन लेवल? चंडीगढ़ PGI के डीन से जानिए उपाय

ईटीवी भारत ने जाना कि क्या अस्पताल की वजह से तो कोरोना नहीं फैल रहा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. पीएमओ डॉक्टर मनीष बंसल का दावा है कि अस्पतालों में संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कोविड-19 टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की लाइनों में नहीं 'दो गज की दूरी'

पीएमओ डॉक्टर मनीष बंसल का दावा है कि अस्पतालों में संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ओपीडी का टाइम भी बदल दिया है. विभाग की तरफ से ओपीडी का टाइम बदलकर 9:00 से 12:00 तक करने के आदेश मिले हैं, वहीं फ्लू के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से फ्लू वार्ड बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय

ईटीवी भारत हरियाणा ने जब अस्पताल का जायजा लिया तो तस्वीरें दावों से अलग मिली. सरकारी अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही थी. यहां तक जो लोग कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए आए हैं वो भी दो गज की दूरी का पालन नहीं कर रहे. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ने का डर है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से नियमों का पालन करने के लिए किसी की ड्यूटी तक नहीं गई गई है.

ये भी पढ़ें- घर में आइसोलेट कोरोना मरीज कैसे रखें खुद का ख्याल? क्या खाएं और किन चीजों का करें परहेज

संक्रमण फैलने के कारणों के सवाल पर डॉक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि ज्यादातर देखने में आ रहा है कि अस्पतालों में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के लिए लाइनें लगी हुई हैं. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं, इन जगहों पर करोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा होता है, लोगों को धैर्य रखना चाहिए क्योंकि सबकी वैक्सीन लगेगी और टेस्ट भी होगा. भीड़ में या सार्वजनिक प्रोग्रामों में जाने से लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन चाहते हुए भी नहीं हो पाता. साथ ही हॉस्पिटल में जाने से लोगों को बचना चाहिए, अगर ज्यादा ही दिक्कत है तो ही हॉस्पिटल में जाएं क्योंकि हॉस्पिटल में संक्रमण होने का बहुत ज्यादा खतरा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का ये स्ट्रेन है सबसे ज्यादा घातक, डॉक्टर से जानिए कैसे रखें अपना ध्यान

एक रिपोर्ट के मुताबिक हिसार में रोजाना करीब 1800 सैंपल लिए जाते हैं. जिले में 40 से 43 परसेंट के बीच पॉजिटिविटी रेट है. मतलब ये कि लाइन में खड़ा हर दूसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. अगर इनके संपर्क में दूसरे लोग आएंगे तो वो भी संक्रमित हो सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए ईटीवी भारत हरियाणा के रिपोर्टर लाइन में खड़े लोगों से बात नहीं कर पाए. लेकिन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि टेस्ट और वैक्सीन लगवाने वाले लोग कोरोना नियमों को भूल ही गए हैं. जिससे की संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details