गोवा: सोनाली फोगाट की हत्या मामले (Sonali Phogat Murder Case) में गोवा पुलिस की जांच जारी है. इस बीच ईटीवी भारत के पास गोवा पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए दूसरे मामले की पुलिस रिपोर्ट है. जिसमें सोनाली फोगाट मर्डर केस से जुड़ा वो पूरा घटनाक्रम है, जो बताता है कि गोवा पुलिस ने अब तक इस मामले में कैसे जांच को आगे बढ़ाया (Goa Police investigation in Sonali phogat murder) है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हैं, जिनसे अब तक कई लोग अंजान (Sonali Phogat murder mystery) हैं.
22 अगस्त को गोवा पहुंचे और रात में पार्टी के लिए गए- गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशाल पी. एन. देसाई द्वारा लिखी गई रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह से पूछताछ के दौरान पता चला है कि 22 अगस्त को सोनाली फोगाट के साथ ये दोनों लोग गोवा पहुंचे थे. जहां ये तीनों होटल ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट में रुके थे. उसी रात करीब 11.30 बजे तीनों कर्लीज बीच शैक नाम के रेस्टोरेंट में पहुंचे थे.
दो बार लेडीज़ टॉयलेट गए, वहां सो गई सोनाली फोगाट- सुधीर और सुखविंदर के मुताबिक कर्लीज में पार्टी के दौरान सोनाली फोगाट ने बेचैनी की शिकायत की और रात करीब 2.30 बजे सुधीर सांगवाान उन्हें पहली बार लेडीज टॉयलेट में ले गया. जहां उल्टी करने के बाद वो वापस लौटी और पार्टी में डांस किया. तड़के करीब 4.30 बजे सोनाली के कहने पर सुधीर उसे फिर से लेडीज़ टॉयलेट में ले गया. जहां उसने कहा कि उससे चला नहीं जा रहा है और वो टॉयलेट में ही सो गई.
डेढ़ घंटे बाद टॉयलेट से बाहर निकली- पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे सुधीर और सुखविंदर ने दो अन्य लोगों की मदद से सोनाली को रेस्टोरेंट की पार्किंग तक पहुंचाया. जहां से सोनाली को वो होटल ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट ले गए. जहां सोनाली की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल पहुचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोनाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. 23 अगस्त को ही सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका अपने कुछ परिवारवालों के साथ हरियाणा के हिसार से गोवा पहुंचे.
पोस्टमार्टम और हत्या की FIR दर्ज- मौत के तीसरे दिन 25 अगस्त को सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें शरीर पर चोट के निशान मिले. पोस्टमार्टम के बाद सोनाली फोगाट का शव रिंकू ढाका को सौंप दिया गया. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर अंजुना पुलिस स्टेशन में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. आपको बता दें कि रिंकू ढाका ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी और इन दोनों पर हत्या का आरोप लगाया था. सोनाली फोगाट के परिवारवाले पहले दिन से ही मौत पर सवाल उठा रहे हैं.
आरोपियों ने पूछताछ में उगला सच- गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की गई तो मामले में नए खुलासे होने लगे. सुधीर सांगवान ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि गोवा पहुंचने के बाद वह सुखविंदर के साथ सोनाली फोगाट को पार्टी करने के बहाने रेस्टोरेंट ले गया और वहां पीने के पानी में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर सोनाली को जबरदस्ती पीने के लिए कहा. जिसके बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ी और उसे वो दोनों होटल लेकर वापस आ गए. फिर उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने भी कर्लीज रेस्टोरेंट से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है, जिसमें सुधीर जबरदस्ती सोनाली को पानी की बोतल में वो जहरीला पदार्थ पिलाता दिख रहा है.
होटल में खरीदी गई ड्रग्स-गोवा पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि सोनाली सांगवान को कौन सी ड्रग्स दी गई थी. पुलिस पूछताछ में सुधीर सांगवान ने बताया कि वो सोनाली और सुखविंदर के साथ 22 अगस्त को गोवा के ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने होटल के ही एक कर्मचारी से MDMA नाम की ड्रग खरीदी. जिसके बदले सुधीर और सुखविंदर ने 5 से 7 हजार रुपये दिए थे. बयान के मुताबिक इसके बाद तीनों ने होटल के कमरे में ड्रग्स ली (सूंघा) और फिर तीनों पार्टी के लिए गए. सुधीर सांगवान ने बताया कि उसने MDMA ड्रग पानी की एक खाली बोतल में भी रखी और उसे लेकर कर्लीज बीच क्लब पहुंचा और उसमें पानी मिला दिया.