हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना - hisar news update

हिसार नगर निगम ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कदम उठाया है. निगम ने शहर के दो ढाबों से करार किया है. जिसमें अगर कोई व्यक्ति 20 बोतलें देगा, तो उसे ढाबे की तरफ से मुफ्त खाना परोसा जाएगा.

हिसार नगर निगम

By

Published : Nov 22, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:03 PM IST

हिसार: नगर निगम ने पर्यावरण को साफ रखने के लिए हिसार में 2 ढाबों से करार किया है. इसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति 20 खाली प्लास्टिक की बोतलें लाएगा तो उसे मुफ्त भोजन दिया जाएगा. हिसार नगर निगम ने ये करार जनता भोजनालय और हुनदा राम ढाबा से पर्यावरण बचाने के लिए किया है.

हिसार नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रामजी लाल का कहना है कि ये विचार उनके पास आया जब उन्हें पता चला कि रैगपिकर्स, जो आमतौर पर बेचने के लिए खाली बोतलें इकट्ठा करते हैं, उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें अब खरीदार नहीं मिलते हैं.

पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रोहतक: वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड, इस वजह से डीसी के खिलाफ खोला है मोर्चा

20 प्लास्टिक बोतल दो, मुफ्त में खाना खाओ
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, कबाड़ डीलरों ने प्लास्टिक की बोतलों को स्वीकार करना बंद कर दिया, जिसके कारण शहर में कई जगहों पर प्लास्टिक की बोतलें जमा हो गईं. उन्होंने कहा की हमने तब कुछ ढाबों से संपर्क किया, जो आसानी से 20 प्लास्टिक की बोतलों के साथ उन लोगों के लिए दाल, चपाती और सलाद युक्त भोजन उपलब्ध कराने पर सहमत हुए हैं.

'जरूरतमंदों की मदद करने के लिए खुशी है'
जनता भोजनालय के मालिक विनोद कुमार नागपाल का कहना है कि वो पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की मदद करने में सक्षम होने के लिए खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास आमतौर पर लगभग 20 लोग हैं जो हमारे साथ प्लास्टिक का दौरा करते हैं. 20 से 30 व्यक्तियों को मुफ्त भोजन देना वास्तव में किसी भी ढाबा मालिक के लिए बहुत बड़ी बात नहीं है.

'10 खाली बोतल देने पर मिलेगी कपड़े की खाली थैली'
उन्होंने कहा कि 10 खाली बोतल के लिए, लोगों को एक मुफ्त कपड़े की थैली मिल सकती है जबकि 20 खाली बोतलों के लिए कोई भी ढाबे पर मुफ्त भोजन का आनंद ले सकता है. जनता भोजनालय के मालिक विनोद कुमार नागपाल ने कहा कि हमें खुशी है कि हम गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं जो हमारे शहर को साफ और स्वच्छ रखने में मदद करते हैं.

Last Updated : Nov 24, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details