हिसार:हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा बेहद फायदेमंद साबित हो रही है. डायल 112 सेवा और उसमें तैनात पुलिस कर्मियों की वजह से बुधवार को हिसार में एक युवती की जान बच (Dial 112 saved Girl life in Hisar) गई. पुलिस टीम को सूचना मिली कि DN कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से बैठी है.
इस बात की जानकारी पाते ही ERV 324 पुलिस टीम बिना समय गवांए 4 मिनट से भी कम वक्त में मौके पर पहुंची. पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ उसे आत्महत्या करने से रोक लिया. इसके साथ ही उसे समझा बुझाकर संबंधित थाना के हवाले कर दिया. थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवती के परिजनों को बुलाया. इसके बाद उसे घर भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती घरेलू विवाद के कारण डीएन कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के इरादे से पहुंची थी. हालांकि पुलिस टीम की तत्पर कार्रवाई और एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 324 में तैनात मुख्य सिपाही लीलाधर और उनकी टीम की वजह से उसकी जान बचाई जा सकी.