हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी युवती, डायल 112 पुलिस ने चार मिनट में पहुंचकर बचाई जान - डायल 112 ने हिसार में बचाई लड़की की जान

हरियाणा के हिसार पुलिस की काफी चर्चा हो रही है. इसका कारण यह है कि पुलिस ने समय रहते एक लड़की की जान बचा ली. लड़की रेलवे ट्रैक पर बैठकर जान देने वाली थी.

Dial 112 saved Girl life in Hisar
डायल 112

By

Published : Apr 7, 2022, 10:33 AM IST

हिसार:हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा बेहद फायदेमंद साबित हो रही है. डायल 112 सेवा और उसमें तैनात पुलिस कर्मियों की वजह से बुधवार को हिसार में एक युवती की जान बच (Dial 112 saved Girl life in Hisar) गई. पुलिस टीम को सूचना मिली कि DN कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से बैठी है.

इस बात की जानकारी पाते ही ERV 324 पुलिस टीम बिना समय गवांए 4 मिनट से भी कम वक्त में मौके पर पहुंची. पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ उसे आत्महत्या करने से रोक लिया. इसके साथ ही उसे समझा बुझाकर संबंधित थाना के हवाले कर दिया. थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवती के परिजनों को बुलाया. इसके बाद उसे घर भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती घरेलू विवाद के कारण डीएन कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के इरादे से पहुंची थी. हालांकि पुलिस टीम की तत्पर कार्रवाई और एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 324 में तैनात मुख्य सिपाही लीलाधर और उनकी टीम की वजह से उसकी जान बचाई जा सकी.

गौरतलब है कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल जीपीएस के आधार पर काम करती है. जो भी जरूरतमंद मदद के लिए 112 नंबर पर कॉल करता है तो वहां से उसकी लोकेशन ट्रेस कर सबसे नजदीकी गाड़ी को तुरंत सूचना दी जाती है. सूचना के बाद तुरंत गाड़ी घटनास्थल पर रवाना हो जाती है

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details