हिसार:हांसी के एक गांव में एक लड़की के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता ने घर के एक कमरे में कुंडी लगाकर फांसी लगा ली. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.
हिसार: लड़की के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने कर लिया सुसाइड - दुष्कर्म
हांसी के नजदीकी गांव में एक लड़की के साथ पड़ोसी युवक ने जबरदस्ती दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता ने फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने लड़की के भाई के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
परिजनों ने बताया कि पीड़िता ने अपने पशुओं को देखने के लिए घर के पास ही बने बाड़े में गई थी. बाड़े के पास उनका पड़ोसी बिंदर पहले से ही घात लगाए बैठा था. मौका देख आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद लड़की अपने घर आ गई और एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जांच अधिकारी रामफल ने बताया कि पुलिस लड़की के भाई के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.