हिसार: सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली द्वारा प्रदेश में गायों की दुर्दशा और अन्य सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों के प्रति सरकार, प्रशासन और जन-साधारण को जागृत करने हेतु साप्ताहिक राज्य स्तरीय गौरक्षा जन चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जो महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्मदिन 12 फरवरी को सोनीपत से आरंभ होकर प्रदेश के विभिन्न 90 नगरों से होती हुई 18 फरवरी को लोहारू में समाप्त होगी.
गौरक्षा जन चेतना यात्रा
यात्रा का मुख्य पड़ाव 16 फरवरी को हिसार में होगा. कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आसपास की सभी गौशालाओं के संचालकों और शिक्षण संस्थाओं को निमंत्रण भेजा गया है. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ आर्य समाज के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश, नशाबंदी परिषद हरियाणा के अध्यक्ष स्वामी रामवेश, सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महासचिव बिरजानंद एडवोकेट, स्वामी चंद्रवेश स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी नित्यानंद, स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती, बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या, राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश आर्या, भजनोपदेशक रामनिवास आर्य सहित देश भर से लगभग 100 विद्वान महासम्मेलन में पहुंचेंगे. कार्यक्रम के लिए तीन विशाल मंच बनाए जाएंगे.