हिसार: एयर-शो के एक हादसे का शिकार हुए विंग कमांडर साहिल गांधी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. विंग कमांडर साहिल गांधी को पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ा. साहिल के 5 साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.
शहीद को दी गई अंतिम विदाई आपको बता दें कि विंग कमांडर साहिल का पार्थिव शरीर दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट लाया गया. उसके बाद उनके घर के लिए रवाना हुआ. पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई.
शहीद को दी गई अंतिम विदाई साहिल गांधी का अंतिम संस्कार सिविल लाइन स्थित शमशान घाट में किया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. दाह संस्कार राजकीय और पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. साहिल के 5 साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
शहीद को दी गई अंतिम विदाई विंग कमांडर साहिल गांधी हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कैंपस स्कूल के छात्र रहे हैं और उनकी मां सुदेश गांधी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट में विभागाध्यक्ष रही हैं. इनका एक बड़ा भाई भी है जो स्विट्जरलैंड में रहता है.
शहीद को दी गई अंतिम विदाई साहिल गांधी के पिता मदन मोहन गांधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैनेजर के पद पर रिटायर्ड हैं. विंग कमांडर साहिल गांधी विवाहित थे. उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी और उनकी पत्नी हिमानी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. विंग कमांडर साहिल गांधी का एक 5 साल का बेटा भी है जिसका नाम रिहान है.
बैंगलुरू में एयर शो के दौरान प्लेन टकराने से साहिल की मौत हो गई थी.