हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को लगी लाखों की चपत, देवर सहित 6 पर FIR दर्ज - sonali phogat fraud case

दुकान और प्लॉट की खरीद के नाम पर बीजपेी महिला नेता सोनाली फोगाट से उनके देवर और अन्य ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली है. इसके बाद सोनाली की शिकायत पर मिलगेट थाना पुलिस ने देवर सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनाली फोगाट टिक टॉक स्टार
सोनाली फोगाट टिक टॉक स्टार

By

Published : Dec 27, 2019, 7:02 PM IST

हिसार: टिक टॉक स्टार और आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अपने ही देवर देवरानी समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक सोनाली फोगाट ने अपने देवर देवरानी समेत छह लोगों पर दुकान और 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार संतनगर निवासी सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट का दिसंबर 2016 को देहांत हो गया था. 2011 में सोनाली फोगाट और उनके पति ने गंगवा गांव में साढ़े आठ लाख रुपये में दुकान खरीदी थी.

सोनाली फोगाट द्वारा की गई पुलिस में शिकायत

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर कुछ पार्टियां मुफ्त की दुर्भावना पैदा कर रही है- ओपी धनखड़

सोनाली फोगाट का आरोप है कि पहले जिससे दुकान ली थी उसने और उसके देवर ने मिलकर दुकान बेच दी है. सोनाली फोगाट ने बताया कि स्कॉलर कॉलोनी में 250 वर्ग गज का प्लॉट साढ़े बारह लाख में साल 2012 में देवर के साथ लिया था. उस प्लॉट का भी अभी तक नाम ट्रांसफर नहीं करवाया है.

सोनाली ने शिकायत में बताया कि करीब 30 लाख रुपये भी नकद लिए नहीं दिए हैं. अब सोनाली ने देवर विकास, देवरानी कोनिका, भाई दीपेश, उसकी पत्नी मोनिका और इनकी मां भगवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सोनाली फोगाट के अनुसार इन्होंने ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.

कौन हैं सोनाली फोगाट?
सोनाली फोगाट टिकटॉक (TikTok) पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोनाली फोगाट के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

सोनाली फोगाट तब चर्चाओं में आई जब बीजेपी ने उनको आदमपुर विधानसभा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया. हालांकि सोनाली फोगाट विधानसभा चुनाव हार गई. आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई विधायक चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details