हिसार: कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. हिसार में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी रोहित शर्मा से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई. मामले की शिकायत रोहित शर्मा ने अर्बन एस्टेट थाने में दी.
पुलिस को दी शिकायत में रोहित शर्मा ने बताया कि उसने ऋषिराज शर्मा के साथ पार्टनरशिप में लोमस एग्रो टेक के नाम से एक फर्म बनाई थी. इसकी पार्टनशिप डीड 9 अगस्त 2010 को निष्पादित हो गई. उस पार्टनशिप डीड पर शोनक मेहरिया ने भी हस्ताक्षर किए थे. पीड़ित ने बताया कि उसने शोनक व अन्य के कहने पर ही फर्म बनाई थी.
रोहित ने बताया कि शोनक व महेश मेहरिया की कंपनी सीए कोल्ड और जिंसों की खरीद में आइडिया देती है. जिस पर आरोपियों ने उसे कहा कि उन्होंने पूरे भारत में कोल्ड स्टोर तैयार किए हैं. पीड़ित ने बताया कि उसकी गांव मीरकां में जमीन खाली जमीन पड़ी है. वो आरोपियों की बातों में आ गया और इस जमीन पर कोल्ड स्टोर बनाने को तैयार हो गया. इस संबंध में 6 अगस्त 2018 को एग्रीमेंट बनवाया गया और पीड़ित से अपने खाते में किस्त के 10 लाख रुपये जमा करवा लिए.