हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुजरात की कंपनी पर जिंदल स्टेनलेस कंपनी से 5 लाख की ठगी का आरोप, हिसार में मामला दर्ज - जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड कंपनी के साथ धोखाधड़ी

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड कंपनी (Jindal Stainless Limited Company) के साथ 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कंपनी की ओर से हिसार में केस दर्ज कराया गया है.

Jindal Stainless Limited Company
Jindal Stainless Limited Company

By

Published : Mar 4, 2023, 5:10 PM IST

हिसार: हिसार की जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. कंपनी से दो मशीनें खरीदने के नाम पर 5 लाख 62 हजार रुपये की ठगी की गई है. कंपनी ने इस संबंध में स्पीड ओ मैटिक पैकेजिंग सॉल्यूशन के मालिक नीरव सुथरिया और अहमदाबाद निवासी निकुंज के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जब जिंदल कंपनी के अधिकारियों ने दबाव बनाया तो आरोपियों ने जिंदल कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ गुजरात में झूठे केस दर्ज कराने की धमकी दी है.

जिंदल कंपनी के एसोसिएट मैनेजर विनय ने बताया कि ओपी जिंदल मार्ग हिसार पर स्थित जिंदल स्टैनलैस लिमिटेड कंपनी स्टेनलेस स्टील बनाने और बेचने का काम करती है. इसके लिए कंपनी को कई प्रकार के उपकरण व मशीनें खरीदनी पड़ती है. जिससे कंपनी में उत्पादन किया जा सके. जब कंपनी के अधिकारी को आरोपियों ने मशीन या रुपए वापस लौटाने से इनकार कर दिया, तो कंपनी की ओर से केस दर्ज कराया गया है.

पढ़ें:फतेहाबाद में खच्चर ने महिला पर किया हमला, लोगों ने बड़ी मशक्कत से बचाया, देखें वीडियो

कंपनी की माने तो आरोपियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने ऑनलाइन इंस्पेक्शन में भी किसी और की मशीनें दिखाकर उनसे ठगी की है. आरोपियों ने मशीन या रुपए देने से इनकार कर दिया. आरोपियों ने दोबारा रुपए या मशीनों के लिए फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने कहा कि वे जिंदल कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ गुजरात में झूठे केस में फंसा देंगे.

कंपनी को अदा की एडवांस पेमेंट:कंपनी ने पिछले वर्ष मार्च में नीरव और निकुंज ने संपर्क किया था. कंपनी को दो मशीनें चाहिए थी. दोनों ने अपनी कंपनी से हमारी कंपनी को ई मेल से प्रपोजल भेजा था. दोनों मशीनों की कुल 2 लाख 92 हजार 50 रुपए की राशि दी गई थी, जो कि दिए गए ऑर्डर के हिसाब से मशीन की कुल कीमत का 90 प्रतिशत थी. इसके बाद भी कंपनी को ऑर्डर का कुल 2 लाख 70 हजार 810 रुपए एडवांस में दे दिया गया.

पढ़ें:फरीदाबाद में चाकू गोदकर युवक की हत्या, बीच बचाव करने आए तीन लोगों पर भी किया हमला

ऐसे की गई ठगी:आरोपियों की कंपनी को खरीदी गई दोनों मशीनें स्थापित करनी थी. उसके बाद बकाया 10 प्रतिशत राशि उन्हें दी जानी थी. दोनों ने मशीनों की ऑनलाइन इंस्पेक्शन करवा दी. लेकिन मशीनों को हिसार स्थित परिसर में नहीं लगाया. इसके बाद कई बार फोन पर संपर्क करने व ईमेल करने के बावजूद आरोपियों ने दोनों मशीनें कंपनी में स्थापित नहीं की.

आरोपियों ने कंपनी का ऑफिस बदला:शिकायतकर्ता ने बताया कि शक होने पर जब जिंदल कंपनी का अधिकारी संबंधित कंपनी के कार्यालय पहुंचा तो उन्हें पता चला कि आरोपियों ने अपना कार्यालय बदल लिया है. जब जिंदल कंपनी के अधिकारी नए एड्रेस पर पहुंचे तो दोनों आरोपी मौके पर नहीं मिले. वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी मशीन के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही ऐसी कोई मशीन तैयार है. आस पड़ोस में पता करने पर मालूम हुआ कि दोनों कई अधिकारियों के साथ ठगी कर चुके हैं. आरोपियों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन दोनों मशीनें भेजने को लेकर आनकानी करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details