हिसार: साल 2018 में फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी पर फ्रॉड का आरोप लगा था. इस कंपनी पर देश के करीब 31 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप है.
इसी दौरान तेलंगाना पुलिस ने एक एफआईआर के आधार पर फ्यूचर मेकर कंपनी के निदेशक राधेश्याम और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोपियों की तलाश में तेलंगाना पुलिस ने हिसार में रेड की थी.
तेलंगाना और हिसार पुलिस ने संयुक्त रूप से कंपनी के दफ्तरों को सील किया था. इसके बाद कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए. बता दें कि हिसार के अलावा तेलंगाना और देश के कई शहरों में फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर निवेशकों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाड़ी का आरोप है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: विदेशी महिला पर रिटायर्ड एसडीओ से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के निदेशक हिसार के राधेश्याम और बंसीलाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पीएमएलए के तहत पंचकूला की विशेष अदालत मे शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में अब ईडी की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई है. कंपनी के खिलाफ हिसार के अलावा तेलंगाना में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
ईडी ने पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किए आरोप पत्र में फ्यूचर मेकर और उसके निदेशकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भोले-भाले लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए और धन दोगुना करने का लालच देकर बड़े स्तर धोखाधड़ी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल कोर्ट से 261.35 करोड़ की संपत्ति अटैच करने की अनुमति मांगी है. ये संपत्ति कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के नाम है.
ये भी पढ़ें- हिसार: RTI के तहत सूचना नहीं देने पर सूचना आयोग ने नगर परिषद पर लगाया 25 हजार का जुर्माना
ईडी ने जांच में कंपनी और उसके निदेशकों को फ्रॉड का दोषी पाया. ईडी ने फ्यूचर मेकर के खिलाफ तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पिछले साल मार्च में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया. तेलंगाना पुलिस ने प्रति माह 20000 से 10 लाख रुपये कमाई का सपना दिखाकर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया था.