हिसार:हिसार के उकलाना में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत (hisar sewer workers death) हो गई. सीवरेज ट्रीटमेंट टैंक में मेंटेनेंस के लिए उतरे 4 मजदूरों की मौत हुई है. करीब 50 फीट गहरे टैंक में नीचे चार लोग उतरे थे. सीवरेज वेस्ट से बनी जहरीली गैस को चारों की मौत की वजह बताया जा रहा है.
ये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उकलाना के बुड्ढा खेड़ा गांव में स्थित है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान 28 साल के सुरेंद्र, 25 साल के महेंद्र, 27 वर्षीय राहुल और 25 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है. चार सफाई कर्मियों की मौत के इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी. जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. वहीं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.