हिसार:चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी कार्यक्रमों में हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने की.
ये भी पढ़ें:हिसार: HAU के दो वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित
विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि वैज्ञानिकों का मुख्य लक्ष्य किसान हितैषी रिसर्च होना चाहिए. इसके लिए वैज्ञानिकों को किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और उनकी आमदनी बढ़ाने को लक्ष्य बनाकर अनुसंधान कार्य करना चाहिए ताकि रिसर्च के बेहतर परिणाम मिलें और किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो.
मुख्यातिथि ने कहा कि विश्वविद्यालय में और अधिक ऐसी तकनीक व विभिन्न फसलों की किस्मों को विकसित करें ताकि उसका न केवल प्रदेश बल्कि अन्य प्रदेशों के किसानों को और अधिक लाभ मिल सके.