हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: धूमधाम से मनाया गया चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस - चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक कार्यालय की यात्रा भत्ता नियम पुस्तक और कृषि महाविद्यालय की बुकलेट कृषि में विश्वविद्यालय की भूमिका का लोकापर्ण किया गया.

hisar HAU foundation day celebration
धूमधाम से मनाया गया चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस

By

Published : Feb 2, 2021, 10:58 PM IST

हिसार:चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी कार्यक्रमों में हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने की.

ये भी पढ़ें:हिसार: HAU के दो वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित

विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि वैज्ञानिकों का मुख्य लक्ष्य किसान हितैषी रिसर्च होना चाहिए. इसके लिए वैज्ञानिकों को किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और उनकी आमदनी बढ़ाने को लक्ष्य बनाकर अनुसंधान कार्य करना चाहिए ताकि रिसर्च के बेहतर परिणाम मिलें और किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो.

मुख्यातिथि ने कहा कि विश्वविद्यालय में और अधिक ऐसी तकनीक व विभिन्न फसलों की किस्मों को विकसित करें ताकि उसका न केवल प्रदेश बल्कि अन्य प्रदेशों के किसानों को और अधिक लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:हिसार: एचएयू में वैज्ञानिकों ने किसानों को मशरूम की खेती करने की दी ट्रेनिंग

विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी, कृषि महाविद्यालय के वानिकी विभाग की पौधशाला के कार्यलाय और भण्डारण व मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के प्रतीक चिन्ह का उद्घाटन किया गया. स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज की देखरेख में किया गया.

ये भी पढ़ें:मोबाइल एप से लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हुई HAU

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक कार्यालय की यात्रा भत्ता नियम पुस्तक और कृषि महाविद्यालय की बुकलेट कृषि में विश्वविद्यालय की भूमिका का लोकापर्ण किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details