हिसार: टिकट वितरण के बाद से कांग्रेस छोड़ने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व प्रदेशअध्यक्ष अशोक तंवर हो, पूर्व कांग्रेस विधायक नरेश शर्मा हो या फिर अब पूर्व मंत्री संपत सिंह. सभी ने कांग्रेस पर टिकटों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया और पार्टी को अलविदा कह दिया.
संपत सिंह ने कांग्रेस छोड़ी
हिसार में प्रेस वार्ता कर पूर्व कांग्रेस मंत्री संपत सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हर बार कांग्रेस में उनका हक मारा गया. उन्हें हर बार टिकट का आश्वासन देकर किसी बड़े नेता के रिश्तेदार को टिकट दे दी गई.
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
संपत सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ गिने चुने नेताओं ने एक तरीके से पार्टी पर कब्जा कर लिया है और सिर्फ सात चेहरों ने 90 सीटों का आपस में बांटकर निर्णय लिया. साथ ही संपत सिंह का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी दर्द छलका. उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब ने हिसार की किसी भी विधानसभा के लिए उनकी पैरवी नहीं की. जिस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला.