हिसार:हांसी शहर में सोमवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों की दुकानों और रेहड़ियों पर छापे मारे. टीम ने पनीर की दुकानों और फास्ट फूड की रेहड़ियों से सैंपल भरे. शहर में छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई दुकानदार दुकानों को बंद कर रफ्फुचक्कर भी हो गए.
बता दें कि टीम ने तिकोना पार्क पर स्थित पनीर की दुकानों के अलावा उमरा गेट पर फास्ट फूड बेचने वाली रेहड़ियों से भी सैंपल लिए. टीम ने कई किरना स्टोर की दुकानों से भी सैंपल भरे हैं. शहर में बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिलने पर विभाग की ओर से ये छापेमारी की गई है.