हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, कई दुकानदार बंद कर भागे दुकान - हांसी की दुकानों पर छापेमारी

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के मुख्य जिला अधिकारी डॉक्टर अरविन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिन रेहड़ियों से सैंपल लिए गए है उनमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं.

food supply department raid in hansi
हांसी में खाद्य आपूर्ती विभाग का छापा

By

Published : Jan 27, 2020, 7:31 PM IST

हिसार:हांसी शहर में सोमवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों की दुकानों और रेहड़ियों पर छापे मारे. टीम ने पनीर की दुकानों और फास्ट फूड की रेहड़ियों से सैंपल भरे. शहर में छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई दुकानदार दुकानों को बंद कर रफ्फुचक्कर भी हो गए.

शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने मारा छापा

बता दें कि टीम ने तिकोना पार्क पर स्थित पनीर की दुकानों के अलावा उमरा गेट पर फास्ट फूड बेचने वाली रेहड़ियों से भी सैंपल लिए. टीम ने कई किरना स्टोर की दुकानों से भी सैंपल भरे हैं. शहर में बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिलने पर विभाग की ओर से ये छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़िए:सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नहीं

सैंपल में पाई गई अनियमितताएं

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के मुख्य जिला अधिकारी डॉक्टर अरविन्द्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में बगैर लाइसेंस के खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक हैं. उन्होंने बताया कि सैंपल फेल होने पर पांच साल की सजा और जुर्माना हो सकता है.उन्होंने बताया कि जिन रेहड़ियों से सैंपल लिए गए है उनमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details