हिसार: स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने हिसार में रिश्वत लेते हुए एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में सब इंस्पेक्टर है. सब इंस्पेक्टर जयदीप सिंह के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने आदमपुर के चूली खुर्द गांव (Chuli Khurd village Adampur) में राशन डिपो होल्डर जगतपाल बैनीवाल से कमीशन के तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद जगतपाल बेनीवाल ने इसकी शिकायत हिसार विजिलेंस विभाग से कर दी.
विजिलेंस पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव चुलीकलां के रहने वाले डिपो होल्डर जगतपाल बेनीवाल ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो (State Vijilence Bureau) को शिकायत दी थी कि आदमपुर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का सब इंस्पेक्टर जयदीप सिंह अनाज सप्लाई देने की फेवर में कमीशन मांग रहा है. इसके बाद जगतपाल की शिकायत कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने इंस्पेक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए शिकायतकर्ता जगतपाल बेनीवाल को 10 हजार रुपये देने के लिए फूड सप्लाई विभाग हिसार (Food Supply Department Hisar) के दफ्तर में भेजा.