हिसार:अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत (five family members death in hisar) ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतकों में 4 के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले जबकि 5वें व्यक्ति का शव बरवाला रोड पर मिला. सुबह जब लोगों ने रमेश नाम के शख्स का शव बरवाला रोड पर देखा तो सोचा कि किसी वाहन की चपेट में आने से रमेश की मौत हुई है.
जब ग्रामीण रमेश के घर वालों को ये खबर देने के लिए गए तो रमेश की पत्नी सुनीता, दो बेटियां और एक बेटे का शव भी घर के अंदर खून से लथपथ पड़े मिले. मरने वालों में रमेश कुमार की उम्र 35 साल, पत्नी सुनीता की उम्र 38 साल, बेटी अनुष्का 14 और दूसरी बेटी दीपिका की उम्र 13 साल बताई जा रही है. एक बेटा केशव था जिसकी उम्र 10 साल बताई जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक पत्नी और बच्चों के शव घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. अचनाक पूरे परिवार की मौत से अग्रोहा गांव में सनसनी फैल गई. इस मामले में खबर सामने आ रही है कि मृतक रमेश ने ही अपनी पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या की थी. पुलिस (Hisar Police) ने जांच के दौरान रमेश के घर से उसकी लिखी हुई डायरी बरामद की है.
मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंचकर सबूत जुटा रही है. ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: उधार में दिए पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या
पुलिस के मुताबिक डायरी में रमेश ने लिखा है कि वो अब जीना नहीं चाहता, लेकिन उसे चिंता थी कि उसके जाने के बाद उसके बच्चों और पत्नी का क्या होगा. इसलिए उसने रात को खीर में नशे की गोलियां मिलाकर सबको खिलाई. उसके बाद रात को ही सड़क खोदने वाले कुदाल से तीनों बच्चों और पत्नी की सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी. उसके बाद उसने बिजली के करंट के जरिए आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया. कहा जा रहा है कि इसके बाद किसी वाहन के सामने आकर उसने आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक रमेश धार्मिक प्रवृत्ति का इंसान था. वो गांव और आसपास के क्षेत्र से सांप, जहरीले जानवर, बघेरा, गो आदि पकड़ने का काम भी करता था. वो इन जानवरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ता था और इस काम के किसी से भी पैसे नहीं लेता था, इसीलिए लोग उसे पर्यावरण प्रेमी के नाम से भी जानते थे. इसके साथ वो ओहा कस्बे में शादी के कार्ड छापने का काम भी करता था. गांव में चर्चा है कि परिवार का मुखिया रमेश बेहद धार्मिक किस्म का इंसान था. कई बार बहुत अंधविश्वास भी करता था. मोक्ष और दूसरे जन्म की बातें किया करता था. शायद इसीलिए मोक्ष प्राप्ति की इच्छा से उसने ये कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: उधार में दिए पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या
डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि घर के अंदर बेड पर मां-बेटा और दूसरी खाट पर दोनों बेटियों के शव मिले हैं. चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंचकर सबूत जुटा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app