हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, किसी से नहीं लिया गया किराया - हिसार की खबर

हिसार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बिहार के 7 जिलों में रहने वाले मजदूरों को ले जाया गया है. इन जिलों में अररिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और सहरसा शामिल है. इन प्रवासी मजदूरों को ट्रेन कटिहार तक लेकर जाएगी. कटिहार में इन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा, जिसके बाद इन्हें बस से उनके जिलों तक छोड़ा जाएगा.

train leaves from hisar for bihar
train leaves from hisar for bihar

By

Published : May 6, 2020, 7:33 PM IST

हिसार:श्रमिकों को हिसार से बिहार ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन हिसार से दोपहर 2:15 पर रवाना हुई. हिसार से कुल 1205 श्रमिकों को एक साथ इस ट्रेन में भेजा गया है. ट्रेन में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया है. ये स्पेशल ट्रेन 24 घंटे में 1455 किलोमीटर लंबा सफर तय करके बिहार के कटिहार जाएगी. श्रमिकों को भोजन करवाकर एक समय का खाना साथ दिया गया है.

मजदूरों को दिया एक समय का खाना

हरियाणा रोडवेज की बसों से श्रमिकों को हिसार रेलवे स्टेशन पर लाया गया. श्रमिक अपने सामान के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. ये ट्रेन हिसार से रोहतक, दिल्ली के रास्ते बिहार जाएगी. ट्रेन में ही यात्रियों के पीने के लिए पानी का प्रबंध किया गया है. इस दौरान श्रमिकों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. लंबी दूरी की इन ट्रेनों में गार्ड, ड्राइवर के बदलने पर ही ट्रेन रुकेगी. इसके अलावा इसका कोई और ठहराव नहीं है.

हिसार से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, किसी से नहीं लिया गया किराया

किसी से नहीं लिया किराया

इस ट्रेन का प्रति व्यक्ति किराया 640 रुपये है. वहीं पूरी ट्रेन का किराया 6.68 लाख रुपये है, जो सरकार खुद वहन करेगी. ट्रेन में जाने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की तरफ से रजिस्ट्रेशन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पहले ही प्रवासी मजदूरों को विभिन्न स्थानों पर एकत्र किया. ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि...

लॉकडाउन से पहले कृषि क्षेत्र में मजदूरी करने आए प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए हिसार से पहली ट्रेन रवाना हुई है. हिसार और हंसी में आए 1205 लोगों को इस ट्रेन के माध्यम से बिहार के कटिहार भेजा गया है. सभी यात्रियों को भोजन और पानी की बोतल के साथ आवश्यक सामग्री दी गई है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रवासी मजदूर को कोई समस्या है तो वह 1950 या 231137 पर कॉल करके मदद ले सकता है. इसके बावजूद भी किसी समस्या के चलते घर जाना है तो वो edisha.gov.in पोर्टल में ई-फॉर्म में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है. ट्रेन या बस की व्यवस्था होने पर प्रशासन के माध्यम से उन्हें सूचित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details