हिसार: हरियाणा के हिसार और आसपास के लोगों का हवाई यात्रा करने का सपना पूरा होने जा रहा है. इस सपने को झज्जर जिले के बेरी गांव के रहने वाले कैप्टन वरुण सुहाग पूरा करने जा रहे हैं. कैप्टन वरुण देश में पहली एयर टैक्सी शुरू कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत हरियाणा के हिसार से होगी. यहां से लोग देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला में एयर टैक्सी के जरिए सस्ते दाम और कम समय में आ जा सकेंगे.
हिसार से एयर टैक्सी का ये रहेगा शेड्यूल
- हिसार से चंडीगढ़ के लिए प्रत्येक यात्री को देने होंगे 1,700 रुपये औरे सिर्फ 50 मिनट में चंडीगढ़ तक का सफर तय कर सकेंगे.
- हिसार से धर्मशाला के लिए महज 2,500 रुपये में यात्रा कर सकेंगे और डेढ़ घंटे में धर्मशाला पहुंच जाएंगे.
- हिसार से देहरादून के लिए यात्रियों को 2,500 रुपये खर्च करने होंगे और सवा घंटे के अंदर एयर टैक्सी देहरादून पहुंचा देगी.