हिसार:विवाह समारोह के दौरान आपसी रंजिश के चलते हिसार के मैरिज पैलेस में फायरिंग से भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि अचानक हुई फायरिंग की इस घटना से विवाह समारोह में दहशत फैल गई. गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के फुफेरे भाई विकास पर फायरिंग की गई थी. लेकिन किसी तरह मैरिज पैलेस से भागकर विकास ने अपनी जान बचाई. पुलिस ने विकास की शिकायत पर हमलावर पर मामला दर्ज कर लिया है.
हिसार में फायरिंग के मामले की जानकारी देते हुए आदमपुर के चूलीकलां के सीताराम ने पुलिस को बताया कि वह और उसका बेटा विकास 22-23 अप्रैल की रात को अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में गये थे. आरोपी स्वतंत्र भी अपने साथियों के साथ इस शादी में आया था. स्वतंत्र की उनके साले के बेटे काला खैरमपुरिया के साथ किसी मर्डर को लेकर रंजिश चली आ रही है.
पढ़ें :फरीदाबाद की मंडी में देर रात लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा दुकानें जलकर राख
हुक्का पीने लगा तो चलाई गोली:सीताराम ने बताया कि विकास जब खाना खाकर हुक्का पीने लगा तो आरोपी स्वतंत्र ने हमला कर दिया. स्वतंत्र ने हमला करते समय कहा कि दुश्मन सामने हैं और देखते ही देखते बेटे पर पर गोली चला दी लेकिन पहला फायर मिस हो गया. इसी दौरान उसके लड़के विकास को भागने का मौका मिल गया. आरोपी ने दोबारा पिस्तौल से फायर कर दिया. हालांकि विकास इस हमले में बाल बाल बच गया और भाग गया. बेटे ने मैरिज पैलेस से बाहर आकर उन्हें फोन कर फायरिंग की सूचना दी और इसके बाद वे वहां से चले गए.
पढ़ें :पंचकूला में मिला बम शैल: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, आर्मी ने किया डिफ्यूज
दड़ौली के मास्टर हत्याकांड में वांछित है खैरमपुरिया:सीताराम की मानें तो दड़ौली के मास्टर पीके मर्डर केस में उसके साले के बेटे काला खैरमपुरिया का नाम सामने आया था. सीताराम ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने रंजिश के चलते उनके बेटे पर फायर किया है. जबकि उसका काला खैरमपुरिया से कोई संपर्क नहीं है. आरोपी काला कई मामलों में वांछित है और काला के गिरोह के सदस्यों पर राजस्थान में गंगानगर जिले के व्यापारी अरुण जैन पर फायरिंग करने का भी आरोप है. इस दौरान उसने व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी.