हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सूरत जैसा हादसा टला, कोचिंग सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

हिसार के एक कोचिंग सेंटर में आग का मामला सामने आया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी.

कोचिंग सेंटर में लगी आग

By

Published : Jun 1, 2019, 4:35 PM IST

हिसार: रेड स्क्वायर मार्केट स्थित कोचिंग सेंटर में भी हादसा होने से टल गया. कोचिंग सेंटर की पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिसके तुरंत बाद कोचिंग सेंटर के स्टाफ ने आग पर समय रहते काबू पा लिया.

कोचिंग सेंटर में लगी आग

इस कोचिंग सेंटर में लगभग 1500 बच्चे विभिन्न नौकरियों के लिए परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं, लेकिन कोचिंग सेंटर का आलम यह है कि पूरे कोचिंग सेंटर में किसी भी तरह के सुरक्षा संबंधी उपकरण मौजूद नहीं हैं और ना ही इस संबंध में संबंधित विभाग से एनओसी ली गई है.

कोचिंग सेंटर के ब्रांच मैनेजर कुलदीप जांगड़ा ने इस पूरी घटना को लेकर कहा कि अन्य कोचिंग सेंटर के संचालकों और छात्रों की तरफ से इस तरह की अफवाह फैलाई गई है. यहां केवल हल्का सा शॉर्ट सर्किट हुआ था जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया. बच्चों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details