हिसार: सोमवार को बरवाला के अग्रोहा रोड पर स्थित कपास के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पा सकीं. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
इस बारे में कपास गोदाम के मालिक तरसेम राजीवाल ने बताया कि उन्हें अचानक अपने कपास गोदाम से धुआं निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने जाकर देखा. तो कपास के गोदाम में भयानक आग लगी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी.