हिसार:जिले की राजगुरु मार्केट की सबसे मशहूर दुकान राम चाट भंडार में मंगलवार सुबह भयानक आग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसकी चपेट में आस-पास की कई दुकानें भी आ गईं. आग में 5 दुकानें जलकर राख हो गई. इसके अलावा चाट भंडार में काम कर रहा एक कर्मचारी भी जिंदा जल गया. इस हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है और आग धीरे-धीरे फैलती गई तो रेस्टोरेंट में रखें सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए.
सिलेंडर ब्लास्ट की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरी मार्केट दहल गई और आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि आग सबसे पहले ऊपरी फ्लोर में लगी. इसके बाद देखते ही देखते चार अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. चश्मदीदों ने बताया कि चाट भंडार में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं जिससे आग और भड़क गई. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को बुलाया गया.