हिसार: पुरानी रंजिश के चलते हिसार के प्रेम नगर में दिनदहाड़े फाइनेंसर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक राजेश राज्यस्तरीय बॉक्सिंग और शूटिंग खिलाड़ी भी रह चुका है.वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम और सीआईए टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई.
विवेक विहार कॉलोनी निवासी मृतक 35 वर्षीय राजेश शर्मा उर्फ काचर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है. शुरुआती जांच में हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लग रहा है, जोकि एक रिटायर्ड डीआरओ का बेटा है. जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा उर्फ काचर फाइनेंस का काम करता था. सोमवार शाम करीब सवा चार बजे वो प्रेम नगर की मैन गली में बाहर धूप में बैठा था.
हिसार में दिनदहाड़े फाइनेंसर को गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार बताया जा रहा है कि शाम को धनंजय उर्फ जुगनू वहां आया और उसने कुछ कागजात राजेश काचर के हाथ में थमा दिए. राजेश काचर कागजात पड़ने में मशगूल था. तभी मौका पाकर धनंजय ने राजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. उसके बाद आरोपी धनंजय वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़िए:नूंह: पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया
गंभीर रूप से घायल राजेश को तुरंत उपचार के लिए पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजेश काचर और धनंजय की किसी समय दोस्ती थी. करीब 10-12 साल पहले किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश के चलते धनंजय ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.