हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में नहर के पास मिले 2 जुड़वा अविकसित भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस - undeveloped fetus found in Hisar

हिसार के आजाद नगर नहर के पास मिले 2 अवि​कसित भ्रूण (fetus found in Hisar) के बारे में पुलिस जांच फिलहाल शहर के 2 निजी अस्पतालों तक सीमित हो गई है. पुलिस इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

fetus found in Hisar undeveloped fetus found in Hisar Azad Nagar Canal incident of Hisar
fetus found in Hisar : हिसार में नहर के पास मिले 2 जुड़वा अविकसित भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 4, 2023, 8:33 PM IST

हिसार:शहर में आजाद नगर नहर (Azad Nagar Canal incident of Hisar) के पास पॉलिथीन में 2 अविकसित भ्रूण (undeveloped fetus found in Hisar) मिले हैं. प्राथमिक जांच के दौरान यह 3 से 4 महीने के होने की संभावना जताई जा रही है. दोनों भ्रूण अविकसित और जुड़वा हैं. इन्हें नहर में फेंकने की कोशिश की गई थी, लेकिन पॉलीथिन फटने की वजह से यह सड़क पर ही गिर गए. जिस पॉलिथीन में भ्रूण मिले हैं, उस पर निजी अस्पताल का नाम भी लिखा हुआ है. इस नाम के जिले में दो अस्पताल है. ऐसे में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उसके बाद ही भ्रूण के लिंग के बारे में पता चल सकेगा.

भ्रूण के लिंग की होगी जांच: पुलिस के अनुसार भ्रूण को काफी ऊंचाई से नहर में फेंकने की कोशिश की गई थी, जिसके कारण जिस पॉलिथीन में भ्रूण था, वह पॉलिथीन फट गई और भ्रूण वहीं पर गिर गया. ऊंचाई से गिरने की वजह से भ्रूण के चिथड़े उड़ गए. इस कारण भ्रूण के लिंग के बारे में पता नहीं चल सका है. अविकसित भ्रूण लड़के का है या लड़की का, इसकी जांच में पुलिस के साथ पीएनडीटी विभाग की टीम भी जुट गई है.

पढ़ें:Gurugram Crime News: जीजा ने अपने सगे साले की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांच के दायरे में 2 अस्पताल: आजाद नगर नहर के पास भ्रूण मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिस पॉलिथीन में भ्रूण फेंका गया, उस पर निजी अस्पताल का नाम भी लिखा हुआ है. इसी नाम के जिले में दो अस्पताल होने के कारण अभी यह पता नहीं लग पाया है कि यह किस अस्पताल से लाए गए हैं. पुलिस दोनों अस्पतालों के डिलीवरी रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

पढ़ें:जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: FIR दर्ज होने के 4 दिन बाद चंडीगढ़ पुलिस की SIT पहुंची हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के घर

सीसीटीवी कैमरें खंगाले: जिस पुल की यह घटना है, वहां ट्रैफिक लाइट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इस मामले की सूचना आजाद नगर थाने में दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों भ्रूण को कब्जे में ले लिया. घटना की पूरी जानकारी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र का मुआयना भी किया है. आजाद नगर थाने के एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के सीसीटीवी के साथ, रास्ते में आने वाले सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details