हिसार: हरियाणा के हिसार में एक प्राइवेट कॉलेज की अंग्रेजी की एक एक्सटेंशन लेक्चरर ने कॉलेज की जांच कमेटी के सदस्यों पर कमरे में बंद करके धमकाने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला लेक्चरर को मेले में स्टूडेंट्स को ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन लिखित के अंदर कोई भी नोटिस नहीं दिया गया. जिसके बाद लेक्चरर से लिखित में जवाब मांगा गया. प्रोफेसर ज्योति ने एडीसी को शिकायत भी दी है. लेक्चरर का कहना है कि वह कमरे में चीखती चिल्लाती रही और धक्का देकर कमरे से बाहर निकली. जानकारी मिलते ही हिसार के लघु सचिवालय में डायल 112 की टीम ने एक्सटेंशन लेक्चरर से पूरे मामले की जानकारी ली और बाद में उनको अर्बन एस्टेट थाना भेजा गया.
क्या था पूरा मामला?: कॉलेज में बतौर एक्सटेंशन लेक्चरर के तौर पर कार्यरत लेक्चरर ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल ने मौखिक रूप से शनिवार 28 जनवरी को उन्हें कॉलेज के स्टूडेंट्स को शहर के अंदर लगे स्वदेशी मेले में ले जाने के लिए कहा था. लेकिन, प्रोफेसर ने जब इस ड्यूटी के लिए कोऑर्डिनेटर से बात की तो कोऑर्डिनेटर ने ड्यूटी की जानकारी न होने की बात कही. जिसके बाद लेक्चरर ने प्रिंसिपल से लिखित में ड्यूटी का नोटिस देने के लिए कहा. नोटिस न मिलने पर लेक्चरर को लगा कि शायद किसी और प्रोफेसर को ड्यूटी थमा दी गई है. इसी वजह से वह स्टूडेंट्स को स्वदेशी मेले में नहीं लेकर गई.