हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कॉलेज में स्टूडेंट को मेले में ले जाने पर विवाद, महिला लेक्चरर को कमरे में बंद कर धमकी देने का आरोप - Hisar Latest hindi news

हिसार में एक निजी कॉलेज में महिला एक्सटेंशन लेक्चरर को कमरे में बंद कर उसके साथ कथित तौर पर धमकाने और अभद्र व्यवहार करने का मामला (Female lecturer threatened in Hisar) सामने आया है. पीड़ित महिला लेक्चरर ने लघु सचिवालय में एडीसी को इसकी शिकायत दर्ज करा दी है.

Female lecturer locked in room in private college in Hisar
हिसार में महिला लेक्चरर को कमरे में बंद कर की पूछताछ

By

Published : Jan 31, 2023, 9:10 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक प्राइवेट कॉलेज की अंग्रेजी की एक एक्सटेंशन लेक्चरर ने कॉलेज की जांच कमेटी के सदस्यों पर कमरे में बंद करके धमकाने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला लेक्चरर को मेले में स्टूडेंट्स को ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन लिखित के अंदर कोई भी नोटिस नहीं दिया गया. जिसके बाद लेक्चरर से लिखित में जवाब मांगा गया. प्रोफेसर ज्योति ने एडीसी को शिकायत भी दी है. लेक्चरर का कहना है कि वह कमरे में चीखती चिल्लाती रही और धक्का देकर कमरे से बाहर निकली. जानकारी मिलते ही हिसार के लघु सचिवालय में डायल 112 की टीम ने एक्सटेंशन लेक्चरर से पूरे मामले की जानकारी ली और बाद में उनको अर्बन एस्टेट थाना भेजा गया.

क्या था पूरा मामला?: कॉलेज में बतौर एक्सटेंशन लेक्चरर के तौर पर कार्यरत लेक्चरर ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल ने मौखिक रूप से शनिवार 28 जनवरी को उन्हें कॉलेज के स्टूडेंट्स को शहर के अंदर लगे स्वदेशी मेले में ले जाने के लिए कहा था. लेकिन, प्रोफेसर ने जब इस ड्यूटी के लिए कोऑर्डिनेटर से बात की तो कोऑर्डिनेटर ने ड्यूटी की जानकारी न होने की बात कही. जिसके बाद लेक्चरर ने प्रिंसिपल से लिखित में ड्यूटी का नोटिस देने के लिए कहा. नोटिस न मिलने पर लेक्चरर को लगा कि शायद किसी और प्रोफेसर को ड्यूटी थमा दी गई है. इसी वजह से वह स्टूडेंट्स को स्वदेशी मेले में नहीं लेकर गई.

जांच कमेटी ने कमरा कर दिया अंदर से बंद:जिसके बाद 30 जनवरी को लेक्चरर से लिखित में जवाब मांगा गया. प्रोफेसर ने लिखित में जवाब देते हुए सवाल खड़ा कर दिया. लेक्चरर ने बताया कि इसके बाद जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी गठित की गई और आईक्यूएसी कमरे में बिठाया गया. कमरे के अंदर कमेटी में 2 महिला प्रोफेसर और एक पुरुष प्रोफेसर था. कमरे को अंदर से कुंडी लगाकर बंद कर लिया गया. बहुत बार कहने के बावजूद भी कमरा नहीं खोला गया. इसके बाद पीड़ित लेक्चरर की कमेटी मेंबर्स के साथ धक्का-मुक्की हो गई और वह वहां से धक्का देकर कमरा खोल कर निकल आई.

एक्सटेंशन लेक्चरर ने इसके बाद शाम को हिसार के लघु सचिवालय में एडीसी को इसकी शिकायत दी. इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी. डायल 112 ने प्रोफेसर को अर्बन स्टेट थाना भेज दिया. थाने पहुंचकर पीड़ित महिला लेक्चरर ने जांच कमेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और शिकायत दी. बता दें कि महिला लेक्चरर ने अर्बन स्टेट थाना में शिकायत दी है. अर्बन स्टेट थाना के एसएचओ विनोद ने बताया कि मामले में अभी शिकायत मिली है और जांच जारी है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:शर्मनाक! हिसार में महिला लेक्चरर के साथ कॉलेज प्रोफेसर ने बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध, दी ये धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details