हिसार:15 मई को पिता-पुत्र से लूट (father son robbery hisar) की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों (accused arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस अभी तक लूट के 4.25 लाख रुपये बरामद नहीं कर पाई है. इसके लिए पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी ताकि रुपयों की रिकवरी की जा सके.
बता दें कि 15 मई को हांसी के लोहरी मोठ गांव (lohari moth village) के पास पिता-पुत्र पर फायरिंग कर उनसे तीन आरोपियों ने 4.25 लाख रुपये लूट लिए थे. पिता-पुत्र ये रुपये बैंक से लेकर घर लौट रहे थे. इस दौरान मोठ गांव के पास तीन आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और उनपर फायरिंग की थी. जिसके बाद आरोपी रुपये लेकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़िए:कार सवार शख्स ने की पुलिसकर्मियों को बार-बार कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात