हिसार: कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर 25 से 27 दिसंबर तक सभी टोल प्लाजा को पब्लिक के लिए फ्री करवाने का फैसला लिया गया है. इसी को लेकर किसान नेताओं की तरफ से जिले के गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया.
इन सभाओं में किसानों को बताया गया कि 25 से 27 दिसम्बर तक तीन दिनों के लिए हर टोल पर धरना-प्रदर्शन करके हर आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई टोल पर्ची नहीं लगने देंगे. हिसार जिले में लगने वाले चारों टोलों पर हजारों किसान पहुंचेंगे और टोल फ्री रखेंगे. हर गांव में 11 से 21 किसानों की संघर्ष समिति गठित की गई जो अपने-अपने गांव में आंदोलन में भाग लेने बारे रुपरेखा तय करेगी.