हिसार:किसानों के द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. लंबे समय से जारी आंदोलन के बीच सीधे टकराव की तस्वीरें भी सामने आई थी. वहीं इस बार किसानों के विरोध का सामना हिसार से बीजेपी विधायक कमल गुप्ता (kamal gupta farmers protest) को करना पड़ा है. हिसार में किसानों के द्वारा विधायक कमल गुप्ता को बंधक बनाया गया. ये भी बताया जा रहा है कि किसानों ने कमल गुप्ता के कपड़े भी फाड़े हैं.
दरअसल, सोमवार को हिसार रेस्ट हाउस में किसानों की बैठक चल रही थी. बैठक की जानकारी ना होने के चलते कमल गुप्ता रेस्ट हाउस पहुंचे. बीजेपी विधायक को देखते ही गुस्साए किसानों ने विरोध शुरू कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. इस दौरान किसानों ने विधायक के साथ हाथापाई भी की. हाथापाई में आंदोलनकारियों ने विधायक कमल गुप्ता के कपड़े फाड़ दिए.
हरियाणा में किसानों ने बीजेपी विधायक को बनाया बंधक, कपड़े भी फाड़े ये भी पढ़ें-Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'
करीब 20 मिनट तक बंधक रहने के बाद पुलिस ने रेस्ट हाउस पहुंचकर वहां से विधायक को निकलवाया. इस दौरान किसानों ने कहा विधायक माफी मांगे नहीं तो दो घंटे के लिए हिसार के चारों नेशनल हाइवे, टोल प्लाजा जाम कर दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि बीते साल 26 नवंबर से तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने अपने मोर्चे लगाए हुए हैं. किसानों का साफ कहना है कि कानूनों के रद्द होने तक वो वापस नहीं लौटेंगे. वहीं सरकार अभी भी अपने फैसले पर बनी हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ये कह चुके हैं कि कानून रद्द नहीं होंगे, अगर किसान चाहें तो सरकार बातचीत दोबारा शुरू कर सकती है.
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस की हिरासत में पंजाब के डिप्टी सीएम और कई विधायक, लखीमपुर जाते वक्त पुलिस ने रोका
वहीं दिल्ली बॉर्डर के अलावा हरियाणा में किसान लगातार विरोध कर रहे हैं खासकर कि जेजेपी-बीजेपी नेताओं का. जहां भी कोई बीजेपी नेता, विधायक, मंत्री, किसी कार्यक्रम के लिए जाता है तो वहीं किसान पहुंच जाते हैं और विरोध करते हैं. किसानों के इसी विरोध का सामना इस बार बीजेपी विधायक कमल गुप्ता को करना पड़ा.