हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में आज पीएम-सीएम का पुतला फूकेंगे किसान - हिसार पीएम सीएम पुतला दहन

किसान सभा के बैनर तले हिसार के हर गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जाएंगे, जबकि 6 दिसंबर से जिले के हर गांव से किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच करेंगे.

farmers to burn effigies pm hisar
हिसार में आज पीएम-सीएम का पुतला फूकेंगे किसान

By

Published : Dec 5, 2020, 6:51 AM IST

हिसार:केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों के आंदोलन का दसवां दिन है. आज किसानों और सरकार के बीच पांचवें चरण की बैठक भी होनी है. वहीं बातचीत से पहले किसान संगठनों ने देशभर में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंकने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में हिसार में भी किसान पीएम मोदी का पुतला फूकेंगे.

किसान सभा के बैनर तले हिसार के हर गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जाएंगे, जबकि 6 दिसंबर से जिले के हर गांव से किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच करेंगे.

किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में आज प्रत्येक गांव में पुतले फूंके जाएंगे. हर गांव में, हर घर से एक किसान और एक मजदूर संयुक्त रूप से दिल्ली जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम झूठ बोल रहे हैं कि आंदोलन में हरियाणा का किसान शामिल नहीं है, जबकि हरियाणा के लाखों किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details