हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीनों कृषि कानून है किसानों के लिए हितकारी: सांसद डीपी वत्स

हिसार के हांसी में किसानों ने कृषि कानूनों के समर्थन में 'किसान विकास ट्रैक्टर यात्रा' निकाली. इस यात्रा को हरी झंडी राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने दिखाई.

farmers take out kisan vikas Tractor yatra in hisar
'किसान विकास ट्रैक्टर यात्रा' ने दिखा दिया तीनों कृषि कानून है किसानों के लिए हितकारी: सांसद डीपी वत्स

By

Published : Oct 9, 2020, 11:01 PM IST

हिसार:हांसी में शुक्रवार को राज्य सभा सांसद डीपी वत्स के आह्वान पर 'किसान विकास ट्रैक्टर यात्रा' निकाली गई. जिसमें आस-पास के सैकड़ों किसानों ने अपने ट्रैक्टर सहित इस यात्रा में भाग लिया. इस यात्रा को हरी झंडी राज्य सभा सांसद डीपी वत्स ने दिखाई.

इस अवसर पर उनके साथ हिसार लोक सभा सांसद बृजेन्द्र सिंह, हांसी से विधायक विनोद भयाना सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

इस दौरान राज्य सभा सांसद डीपी वत्स ने कहा की आज जो किसान विकास ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है. उसमें आस-पास के किसानों ने भाग लिया है. हांसी के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आ रहे है.

उन्होंने कहा की आज इस भीड़ ने साबित कर दिया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो तीन कानून बनाये हैं, वो किसानों के पक्ष में है. उन्होंने कहा की किसानों में किसान विकास ट्रैक्टर यात्रा के प्रति उत्साह है और आज भी किसानों के फायदे के लिए जो तीन कानून सरकार ने बनाये हैं. उस पर किसानों ने ही मोहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें:देवीलाल को दादा मानने वाले लोग अब गौतम को दादा कहते हैं: ओपी चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details