हिसार: मसुदपुर माइनर के विस्तार की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 7 दिन से धरना दे रहे हैं. आठ गांव के किसानों को कांग्रेस और इनेलो नेताओं ने भी धरने पर पहुंचकर उनका समर्थन किया है. खेड़ी चौपटा से नारनौंद-उचाना मार्ग पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
गांव राखी शाहपुर, राखी खास, गामड़ा, हैबतपुर, खेड़ी लोहचब, खेड़ी जालब, लोहारी राघो और डाटा गांव के किसान पिछले काफी समय से माइनर का विस्तार टेल 63350 से 84000 तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
इसको लेकर किसान मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन माइनर का विस्तार नहीं किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक माइनर का विस्तार कर टेल तक पानी पहुंचाने की बात प्रशासन की तरफ से नहीं मानी जाएगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.