हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन, खराब फसल के मुआवजे की मांग - हिसार न्यूज

हरियाणा के हिसार में किसानों का 262 दिन से लघु सचिवालय के बाहर धरना ( Farmers protest in Hisar) जारी है. फसल बीमा योजना के तहत फसल खराब होने पर मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसान काफी लंबे समय से यहां धरना दे रहे है.

Farmers protest in Hisar
Farmers protest in Hisar

By

Published : Jan 13, 2022, 8:38 PM IST

हिसार: पूरे प्रदेश में किसानों का धरना तो खत्म हो गया, लेकिन हिसार लघु सचिवालय के बाहर किसानों का बेमियादी धरना 262 दिन से लगातार चल (Farmers protest in Hisar) रहा है. किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों को लूटने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि 2020 व 2021 में किसानों को फसल खराब होने के बावजूद और बीमा राशि भरने के बावजूद भी हमें मुआवजा नहीं दिया गया. जिसे लेकर किसान मुआवजे की राशि की मांग करते हुए लघु सचिवालय (mini secretariat in Hisar) के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है.

किसान नेता शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की जायज मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. किसानों को खरीफ 2020 से खराबे का मुआवजा 272 करोड़ अभी तक नहीं मिला है. इतना ही नहीं 2021 में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव और पीली सुंडी के कारण में किसानों की 80 फीसदी खरीफ की फसल खराब हो गई थी. साथ ही किसान नेता ने बताया कि बारिश के जलभराव के कारण अभी तक हजारों एकड़ में रबी की फसल की बिजाई भी नहीं हो पाई. इस मामले में मुआवजा मिलना तो दूर शासन और प्रशासन ने आज तक खराब है कि गिरदावरी तक किसानों को नहीं दिखाई है.

ये भी पढ़ें-ओपी धनखड़ का कांग्रेस पर हमला, स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास छुपा रही कांग्रेस

किसान नेताओं ने अधिकारियों का बीमा कंपनियों के साथ मिले होने के आरोप लगाए हैं. किसानों ने कहा कि हर साल हमारे खातों से बीमा प्रीमियम के नाम पर करोड़ों रुपए काट लिए जाते हैं और उसके बाद मुआवजा के नाम पर किसानों को चक्कर कटवाए जाते है. साल 2020 में खरीफ की फसल खराब होने पर खुद जिला उपायुक्त व उनकी टीम ने गिरदावरी कर 50 से 70 फीसदी खराबा दिखाया. उसके बावजूद भी बीमा कंपनी ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details