हिसार: किसानों और सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बीच विवाद (MP Ramchandra Jangra controversy Hansi) का मामला तूल पकड़ चुका है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किसान हांसी एसपी के कार्यालय के बाहर धरने (farmers protest in Hansi) पर बैठे हैं. किसानों के इस धरने प्रदर्शन को अब तीन दिन बीत चुके हैं. बुधवार को भी किसान हांसी एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर डटे रहे. किसानों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इस धरने में शामिल हुए थे. प्रशासन से वार्ता विफल होने के बाद एसपी गेट के आगे किसानों ने टेंट लगा दिया था. धरने के कारण शहर की तरफ आने वाले हिसार दिल्ली मार्ग बंद है. प्रशासन की तरफ से वाहनों को वैकल्पिक रूट से निकाला जा रहा है. बुधवार देर रात तक भी किसान और प्रशासन के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया. मंगलवार को तो फिर किसानों और प्रशासन के बीच बात हुई थी, लेकिन बुधवार को तो दोनों पक्षों में कोई बातचीत भी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-धान का उठान ना होने से मंडी में बने जाम के हालात, किसान के साथ-साथ आम आदमी भी हो रहा परेशान