हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी में किसानों का धरना जारी, बुधवार को प्रशासन और आंदोलनकारियों में नहीं हुई कोई बात - सांसद रामचंद्र जांगड़ा विवाद हांसी

हांसी में एसपी कार्यालय के बाहर किसानों का प्रदर्शन (farmers protest in Hansi) तीन दिन से जारी है. मंगलवार रात को जहां किसानों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी, वहीं बुधवार को भी किसान धरने पर डटे रहे. किसानों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

farmers protest outside Hansi SP Office
farmers protest outside Hansi SP Office

By

Published : Nov 10, 2021, 10:30 PM IST

हिसार: किसानों और सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बीच विवाद (MP Ramchandra Jangra controversy Hansi) का मामला तूल पकड़ चुका है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किसान हांसी एसपी के कार्यालय के बाहर धरने (farmers protest in Hansi) पर बैठे हैं. किसानों के इस धरने प्रदर्शन को अब तीन दिन बीत चुके हैं. बुधवार को भी किसान हांसी एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर डटे रहे. किसानों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इस धरने में शामिल हुए थे. प्रशासन से वार्ता विफल होने के बाद एसपी गेट के आगे किसानों ने टेंट लगा दिया था. धरने के कारण शहर की तरफ आने वाले हिसार दिल्ली मार्ग बंद है. प्रशासन की तरफ से वाहनों को वैकल्पिक रूट से निकाला जा रहा है. बुधवार देर रात तक भी किसान और प्रशासन के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया. मंगलवार को तो फिर किसानों और प्रशासन के बीच बात हुई थी, लेकिन बुधवार को तो दोनों पक्षों में कोई बातचीत भी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-धान का उठान ना होने से मंडी में बने जाम के हालात, किसान के साथ-साथ आम आदमी भी हो रहा परेशान

किसान नेता विकास ने बताया कि जब तक हमारे किसान साथी कुलदीप को न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा. गौरतलब है कि हांसी में बीती 5 नवंबर को किसानों ने बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विरोध किया था. इस दौरान किसानों पर आरोप लगा कि उन्होंने सांसद की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. बेकाबू होते प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: राकेश टिकैत बोले-बीजेपी नेताओं के विरोध की रणनीति बदलनी चाहिए

किसानों का आरोप है कि इस दौरान सांसद के साथी ने एक किसान के सिर पर मुक्कों से वार किया. जिसकी वजह से एक किसान के सिर की नस फट गई. वो किसान गंभीर रूप से घायल है. इसी मामले में किसानों की मांग है कि BJP सांसद का विरोध करने के चलते जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज किए उसको खारिज किया जाए. सांसद के साथ आए लोगों ने किसानों पर हमला किया. इसमें 1 किसान गंभीर रूप से घायल है. ऐसे में आरोपी पर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details