हिसार: 10 जुलाई को गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (Guru Jambheshwar University Hisar) में बीजेपी का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ हिस्सा लेंगे. जैसे ही किसानों के बीजेपी के इस कार्यक्रम की भनक लगी तो वो यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध करने पहुंच गए. किसानों ने यूनिवर्सिटी के बाहर बीजेपी के इस कार्यक्रम को लेकर विरोध (Farmer Protest OP Dhankhar) किया.
किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बीजेपी के कार्यक्रम को लेकर ऑडिटोरियम की बुकिंग को रद्द कर दिया. इसका एक पत्र कुलपति ने किसानों को भी सौंपा. किसान नेता विकास सीसर ने बताया कि एक तरफ सरकार स्कूल और कॉलेज बंद करके बैठी है. दूसरी तरफ शैक्षणिक संस्थानों का राजनीति कार्यक्रम के लिए प्रयोग कर रही है.