किसान नेता राकेश टिकैत लघुसचिवालय पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि प्रशासन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. पहले भी उन्होंने बातचीत करके समझौता किया. बाद में घर जाते ही किसानों पर मुकदमा दर्ज कर दिया. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर प्रशासन ने बात नहीं मानी तो हिसार पार्क अच्छी जगह है. यही एक नया मोर्चा बना देंगे.
LIVE: हिसार में प्रशासन के खिलाफ अड़े किसान, राकेश टिकैत बोले- बातचीत नहीं बनी तो यहीं रहेंगे - राकेश टिकैत किसान प्रदर्शन हिसार
![LIVE: हिसार में प्रशासन के खिलाफ अड़े किसान, राकेश टिकैत बोले- बातचीत नहीं बनी तो यहीं रहेंगे farmers protest in Hisar Live updatefarmers protest in Hisar Live update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11878398-thumbnail-3x2-farmersprotest.jpg)
15:30 May 24
बातचीत से बात नहीं बनी तो हिसार के पार्क में डालेंगे डेरा- राकेश टिकैत
15:13 May 24
कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे किसान
350 किसानों पर दर्ज मुकदमे के विरोध किसान कमिश्नर कार्यलय का घेराव करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए हिसार में 4000 से ज्यादा पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. हिसार के कोर्ट रोड को छावनी में तब्दील किया गया है. खुद डीसी आईजी नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रहे हैं. लघुसचिवालय के गेट पर वाटर कैनन, वज्र वाहन, आंसू गैस के गोलों के साथ जवान तैनात किए गए हैं.
14:50 May 24
किसान नेता राकेश टिकैत के आने की इंतजार
किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी प्रशासन के बुलावे पर लघु सचिवालय पहुंच गई है. कमेटी के सदस्य लघुसचिवालय के बाहर किसान नेता राकेश टिकैत का इंतजार कर रहे हैं. डीसी और एसपी कमेटी के सदस्यों को लेने गेट पर आए थे, लेकिन कमेटी के सदस्यों ने राकेश टिकैत के बिना अंदर जाने से इंकार कर दिया. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि पहले की बातचीत में राकेश टिकैत को नहीं बुलाया गया था. इसलिए इस बार उन्हें शामिल किया जा रहा है. बाकी किसान अभी क्रांतिमान पार्क में ही रुके हैं, मीटिंग के बाद आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा.