हिसार में पार्षद से मारपीट मामला: लांधड़ी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी, जिले से सभी टोल प्लाजा किए फ्री हिसार: लांधड़ी टोल प्लाजा हिसार (hisar landhi toll plaza) पर जिला पार्षद और किसान नेता संदीप धीरनवास की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने टोल प्लाजा पर जमकर प्रदर्शन (farmers protest in hisar) किया. कई घंटे किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री भी करवाकर रखा. जिसके बाद किसानों और टोल मैनेजर के बीच बैठक हुई, लेकिन इस बैठक में कोई फैसला नहीं निकला.
जिसके बाद किसानों ने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान कर दिया है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए डीएसपी रोहताश सैनी, एसएचओ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. किसान नेता राजीव मलिक ने बताया कि टोल कर्मियों ने घायल संदीप धीरनवास के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है. किसान नेता हर्षदीप गिल ने बताया कि बैठक में किसानों की ओर से 17 सदस्य कमेटी व टोल अधिकारियों के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली.
किसानों ने हिसार के सभी टोल प्लाजा को करवाया फ्री किसानों ने कहा कि बैठक में टोल अधिकारियों का नकारात्मक रवैया रहा. जिस कारण से किसानों ने बीच में ही मीटिंग को छोड़ दिया. किसान नेता ने बताया कि टोल अधिकारियों ने संदीप धीरणवास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उसे कैंसिल किया जाए. संदीप पर हमला करने वालें टोल मैनेजर, कर्मी व असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की जाएं. लांधड़ी टोल प्लाजा हिसार पर 300 से ज्यादा किसान इक्ट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने हिसार के चारों टोल प्लाजा सुबह 11 बजे से फ्री कर दिए. सोमवार को लांधड़ी टोल पर किसान नेता संदीप धीरनवास पर टोल कर्मियों द्वारा हमला करने के बाद किसानों ने सोमवार को ही लांधड़ी टोल को फ्री करवा दिया था. वहीं मंगलवार 11 बजे तक हमला करने वाले टोल कर्मियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था. इस दिशा में किसानों ने 11 बजे हिसार के चारों टोल लांधड़ी टोल प्लाजा, बाडोपट्टी टोल प्लाजा, चौधरीवास टोल प्लाजा, माइयड़ टोल प्लाजा पर धरना देकर फ्री करवा दिया. किसानों ने बताया कि हिसार के सिरसा, जींद के भी टोल फ्री करवा दिए गए हैं.
लांधड़ी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी क्या था पूरा मामला? सोमवार दोपहर करीब 2 बजे किसान नेता और वार्ड 11 पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास अग्रोहा से हिसार अपने साथी के साथ आ रहा था. लांधड़ी टोल प्लाजा हिसार से गुजरते समय टोल कटवाने को लेकर उनका टोलकर्मियों से झगड़ा हो गया. किसानों का आरोप था कि इस दौरान टोल कर्मियों ने लाठी -डंडों से संदीप की पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर लांधड़ी टोल प्लाजा पर काफी सख्या में किसान पहुंच गए. उन्होंने घायल संदीप को अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया. वहीं हमला करने वाले टोल कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया और टोल भी फ्री करवा दिया.
इस घटना में एक टोल कर्मी भी घायल हुआ. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. झगड़े में घायल किसान नेता संदीप धीरनवास और टोल कर्मी जसवीर ने एक दूसरे के खिलाफ अग्रोहा थाना में पुलिस को शिकायत दी है. अग्रोहा थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. टोल कर्मी जसबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसान नेता संदीप धीरनवास व 30 से 40 अन्य व्यक्तियों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट की. इसके अलावा टोल प्लाजा पर मारपीट की.
ये भी पढ़ें- हिसार में पार्षद की पिटाई के बाद किसानों ने किया प्रदर्शन, टोल कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग
संदीप ने टोल कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने जसबीर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं घायल किसान नेता संदीप धीरनवास ने टोल कर्मी जसवीर के खिलाफ शिकायत दी है, पुलिस को दिए बयान में संदीप ने बताया कि करीब 1 बजे लांधड़ी टोल प्लाजा पर टोल कर्मी जसबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है. संदीप ने बताया कि झगड़े के दौरान टोल कर्मी जसबीर ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है और मारपीट की. पुलिस ने संदीप की शिकायत पर जसवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.