हिसार: जिले में आज किसानों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन हिसार जिला उपायुक्त को सौंप कर किसान नेताओं की रिहाई की मांग की. किसान क्रांति मान पार्क से एकत्र होकर हिसार के लघु सचिवालय में पहुंचे और प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया कि नवंबर महीने में आर्य नगर में डिप्टी स्पीकर पर हमले करने के मामले में पुलिस ने 20 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए थे. उन मुकदमों को खारिज करने की मांग को लेकर किसानों ने आज नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि उनके खिलाफ जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्हें तुरंत वापस किए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें:नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद
किसान सभा के जिला सचिव सुबे सिंह बूरा ने कहा कि नवंबर महीने में आर्य नगर में डिप्टी स्पीकर गंगवा पर हमले करने के मामले में पुलिस ने 20 किसानों के मुकदमे दर्ज किए हैं. उन्हें वापस किए जाएं. बहल में पुलिस ने किसान नेता रवि को गिरफ्तार किया. रवि को रिहा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि काले कानून वापिस लिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि नरमें और जीरी की फसल खराब हुई थी. उनका मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए.
हिसार में किसानों ने किया प्रदर्शन, किसान नेताओं पर हुए मुकदमे वापस लेने की की मांग आपको बता दें कि किसान तीन कृषि काले कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान लगातार सरकार के प्रोग्राम का भी विरोध कर रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेती है या नहीं. ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: किसानों के विरोध के चलते ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि का कार्यक्रम रद्द