हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Farmers Protest in Hisar: किसानों की पैदल यात्रा पहुंची हिसार, इस स्कीम का पैसा न मिलने पर जता रहे विरोध - Farmers Protest in Haryana

हिसार में किसानों का प्रदर्शन देखा गया. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय हिसार का घेराव (Farmers Protest in Hisar) किया. विरोध के चलते किसानों ने सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला भी फूंका है.

Farmers Protest in Haryana
हिसार में किसानों ने फूंका सीएम का पुतला

By

Published : Feb 14, 2023, 6:27 PM IST

हिसार:मंगलवार को नारनौंद हल्के के 17 गांवों के किसान लघु सचिवालय हिसार पहुंचे. पैदल यात्रा करते हुए लघु सचिवालय हिसार पहुंचे किसानों ने विरोध करते हुए सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका. किसानों ने कहा कि डिप्टी सीएम के साथ जो समझौता हुआ था उसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. किसानों ने कहा कि हिसार में जलभराव होने के साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यहां न तो पाइप लाइन डाली गई है और न ही ड्रेन से पानी निकाला जा रहा है.

क्या है किसानों की मांग?:किसानों ने कहा कि बारिश के सीजन से पहले पानी निकासी का प्रबंध करें. इसके साथ भावांतर स्कीम में बाजरे को शामिल किया जाए. सरकार के द्वारा जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए. वहीं, डीसी से मिलने के बाद किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि डीसी ने उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार किया है, इसलिए उन्होंने वहां पड़ाव न डालने का फैसला किया है.

डिप्टी सीएम के साथ किसानों का समझौता: किसानों की पैदल यात्रा 10 फरवरी को खेडी चौपटा से शुरू हुई थी. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कोथ ने बताया कि 17 गांवों के किसानों की सहायता राशि को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ किसानों का जो समझौता हुआ था, उसके अनुरूप सहायता राशि वितरित नहीं की जा रही है.

खेतों में पानी जमा होने से फसल बर्बाद: उनकी मांग है कि जिन शर्तों पर समझौता हुआ था उसी के तहत सहायता राशि किसानों को दी जाए. हिसार जिले के काफी गांव के हजारों एकड़ भूमि पर बारिश का पानी जमा हो जाता है. कई गांव में तो आज भी पानी जमा होने की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं साथ ही अगली फसल तक की बिजाई भी नहीं हो पाती.

यह भी पढ़ें-Farmers Protest in Haryana: हरियाणा में जमीन अधिग्रहण से नाराज किसानों ने सीएम का फूंका पुतला

भावांतर स्कीम का पैसा नहीं मिला: किसानों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में जलभराव बना हुआ है, वहां बारिश से पहले पानी निकासी की व्यवस्था की जाए. CSC केंद्रों पर जिन किसानों का फसल बीमा काटा गया था, उनको सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है. उन फसल बीमा पॉलिसियों को वैध किया जाए. पाले की वजह से प्रदेश में काफी जगह सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. बाजरे की फसल की जो भावांतर स्कीम प्रदेश सरकार ने लागू की थी, भावांतर स्कीम का पैसा काफी किसानों को अभी तक नहीं मिला है, वो दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details