हिसार:नारनौंद क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों से लगने वाली सुंदर ब्रांच नहर में पानी नहीं आने से परेशान किसानों ने अनाज मंडी के सामने धरना दिया. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सुबह तक नहर में पानी नहीं आया को वो जींद-भिवानी रोड को जाम कर देंगे.
धरना दे रहे किसानों ने बताया कि पहले भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था और उन्होंने भी 24 घंटे के अंदर पानी आने का वादा किया था, लेकिन जब 24 घंटे बाद पानी नहीं आया तो किसान धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा कि बास नगरपालिका, रोशन खेड़ा, सोरखी, सीसर, खरबला, सिंघवा खास, मदनहेड़ी, मोहला और पुट्ठी सहित कई गांवों में सुंदर ब्रांच नहर का पानी लगता है. क्षेत्र की हजारों एकड़ फसल नहर में पानी न होने की वजह से सूखने की कगार पर है. जिसके कारण किसानों की दशा अति दयनीय हो रही है.