हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौंद में नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान, अनाज मंडी के बाहर दिया धरना - हिसार सुंदर ब्रांच नहर पानी

नारनौंद में सुंदर ब्रांच नहर में पानी नहीं आने की वजह से किसानों ने अनाज मंडी के सामने धरना दिया. सिंचाई विभाग की ओर से सुबह तक पानी छोड़ने का आश्वासन मिलने के बाद ही किसानों ने धरना खत्म किया.

farmers protest due to shortage of water in sunder branch canal hisar
सुंदर ब्रांच नहर में पानी नहीं आने से परेशान किसान, अनाज मंडी के बाहर दिया धरना

By

Published : Jul 16, 2020, 7:26 PM IST

हिसार:नारनौंद क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों से लगने वाली सुंदर ब्रांच नहर में पानी नहीं आने से परेशान किसानों ने अनाज मंडी के सामने धरना दिया. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सुबह तक नहर में पानी नहीं आया को वो जींद-भिवानी रोड को जाम कर देंगे.

धरना दे रहे किसानों ने बताया कि पहले भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था और उन्होंने भी 24 घंटे के अंदर पानी आने का वादा किया था, लेकिन जब 24 घंटे बाद पानी नहीं आया तो किसान धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा कि बास नगरपालिका, रोशन खेड़ा, सोरखी, सीसर, खरबला, सिंघवा खास, मदनहेड़ी, मोहला और पुट्ठी सहित कई गांवों में सुंदर ब्रांच नहर का पानी लगता है. क्षेत्र की हजारों एकड़ फसल नहर में पानी न होने की वजह से सूखने की कगार पर है. जिसके कारण किसानों की दशा अति दयनीय हो रही है.

सुंदर ब्रांच नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान, अनाज मंडी के बाहर दिया धरना.

किसानों ने कहा कि पिछले 10 सालों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसकी वजह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. पिछले 6 महीने में सिर्फ तीन से चार बार ही नहर में पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण इस क्षेत्र में हजारों एकड़ फसल सूखे की मार झेल रही है.

ये भी पढ़िए:नौकरी बहाली की मांग को लेकर अंबाला में 31 दिन से धरने पर पीटीआई टीचर

वहीं किसानों के धरने की सूचना जैसे ही सिंचाई विभाग को मिली तो एक्सईएन मौके पर पहुंचे. एक्सईएन ने किसानों को सुबह तक नहर में पानी आने के आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने अपना धरना खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details